
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं लोगों को फिल्म के साथ-साथ इसके डायलॉग्स भी खूब पसंद आ रहे हैं। अब हाल ही में 'जवान' के राइटर सुमित अरोड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान इसके डायलॉग को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म का पॉपुलर डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' को कैसे लिखा गया।
सुमित ने सुनाई 'जवान' के पॉपुलर डायलॉग के पीछे की कहानी
सुमित अरोड़ा ने कहा, 'मैं उस समय सेट पर ही था इसलिए मुझे अंदर बुलाया गया और उस सिचुएशन को देखकर मेरे मुंह से जो डायलॉग निकला वो था- बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर। उस समय ऐसा लगा ये उस पल कहने के लिए सबसे सही लाइन है। ये फिट हो गई। एटली और शाहरुख खान सर दोनों को ये सही लगा और ऐसे वो सीन शूट किया गया। जिस तरह से एसआरके सर ने इसे किया, उसे देख हमारे रोंगटे खड़े हो गए। लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि वो लाइन इतनी ज्यादा हिट हो जाएगी और लोगों को यह पसंद आएगी। एक राइटर के रूप में, आप केवल एक लाइन लिख सकते हैं, लेकिन पर वो हिट होगा या नहीं, ये कोई नहीं बता सकता।'
'जवान' में शाहरुख खान 5 अलग अवतार में आ रहे नजर
'जवान' ने रिलीज के पहले ही दिन हिंदी सिनेमा के रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। आपको बता दें इस फिल्म में शाहरुख खान 5 अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। वहीं इसमें शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति जैसे दिग्गज स्टार्स दिखाई देंगे। वहीं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का फिल्म में कैमियो रोल है।
और पढ़ें..
सलमान खान की Tiger 3 में हुई इस धांसू एक्टर की एंट्री, नाम जानकर रह जाएंगे दंग