क्या Laapataa Ladies है इस फिल्म की कॉपी ! फ्रांसीसी डायरेक्टर ने उठाए सवाल

Published : Apr 06, 2025, 05:16 PM ISTUpdated : Apr 06, 2025, 08:33 PM IST
oscars 2025 hindi film laapataa ladies fail to shortlist

सार

फ्रांसीसी डायरेक्टर ने 'लापता लेडीज' पर 'बुर्का सिटी' से समानता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहानी और किरदारों में कई समानताएं बताई हैं, जिससे वे हैरान और दुखी हैं।

Laapataa Ladies Burqa City Copyright Controversy :  किरण राव द्वारा डायरेक्टर लापता लेडीज की कहानी को फ्रांसीसी डायरेक्टर ने  अपनी फिल्म बुर्का सिटी से इंस्पायर बताया है।  फैब्रिस ब्रैक की अरबी शॉर्ट मूवी बुर्का सिटी जो साल 2019 में रिलीज हुई थी, इसमें और लापता लेडीज में कई सारी समानताएं का दावा किया जा रहा है।  हाल ही में आईएफपी से फिल्म मेकर फैबिस ने दोनों फिल्मों के बीच एक जैसी कहानी और किरदारों में समानता होने पर ‘हैरानी और दुख’ जताया है।

लापता लेडीज को बताया कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन

फैब्रिस ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अभी तक लापता लेडीज़ नहीं देखी थी, लेकिन जब हाल ही में उन्होंने इसके बारे में सुना तो आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा समर्थित इस मूवी को देखा। फ्रांसीसी निर्देशक ने कहा कि फ़िल्म की पिच उनकी शॉर्ट मूवी से बहुत मिलती-जुलती है। उन्होंने अपनी मूवी में ‘काइंड, लविंग, और सीधे साधे हसबैंड और इसके विपरीत एक दूसरे पति को ‘हिंसक और बेहद गिरा हुआ दिखाया था। वहीं इसमें पुलिस अधिकारी की भी भूमिका है जो लापता लेडीज में भी देखने को मिलते है। वहीं उनकी फिल्म में बुर्का वाली महिला को लापता लेडीज में घूंघट वाली औरत की तरह दिखाया गया है। 

बुर्का सिटी और लापता लेडीज के क्लाइमेक्स में समानता

डायरेक्टर ने यह भी कहा, "क्लाइमेक्स में जिस तरह उनकी कहानी में बदलाव आया था, ठीक उसी प्रकार के चेंजेस लापता लेडीज में भी देखने को मिलता है। इसमें हमें पता चलता है कि महिला ने जानबूझकर अपने क्रूर पति से अलग होकर भागने का फैसला किया था, हमारी बुर्का सिटी में ये लीड स्टोरी है। 

फैब्रिस ने यह भी खुलासा किया कि शॉर्ट मूवी 2017 में लिखी गई थी और 2018 में शूट की गई थी, फिर साल 2019 में फेस्टीवल में पेश की गई थी। इसे 2020 में कोलकाता और ऑरोविले फेस्टीवल में भी दिखाया गया था।

अब क्या करेंगे फ्रांसीसी डायरेक्टर फैब्रिस
जब उनसे पूछा गया कि फिल्म देखने के बाद उन्हें कैसा लगा, तो फैब्रिस ने कहा, "जब मुझे पता चला, तो मैं हैरान रह गया। बहुत दुखी भी था, खासकर तब जब मुझे पता चला कि फिल्म भारत में सुपरहिट रही है और ऑस्कर के लिए भी शॉर्टलिस्ट की गई थी। जहां तक मेरा सवाल है, मुझे उम्मीद थी - और मैं इस पर चर्चा कर रहा था - कि बुर्का सिटी को एक फीचर फिल्म में कन्वर्ट की जा सकती है। लेकिन क्या अब ये संभव है?" उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिए लापता लेडीज के मेकर से बात करने की बात कही है।

 

PREV

Recommended Stories

कौन है यह टॉप एक्ट्रेस, जो स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना की थी दीवानी?
Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल