Laapataa Ladies Burqa City Copyright Controversy : किरण राव द्वारा डायरेक्टर लापता लेडीज की कहानी को फ्रांसीसी डायरेक्टर ने अपनी फिल्म बुर्का सिटी से इंस्पायर बताया है। फैब्रिस ब्रैक की अरबी शॉर्ट मूवी बुर्का सिटी जो साल 2019 में रिलीज हुई थी, इसमें और लापता लेडीज में कई सारी समानताएं का दावा किया जा रहा है। हाल ही में आईएफपी से फिल्म मेकर फैबिस ने दोनों फिल्मों के बीच एक जैसी कहानी और किरदारों में समानता होने पर ‘हैरानी और दुख’ जताया है।
फैब्रिस ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अभी तक लापता लेडीज़ नहीं देखी थी, लेकिन जब हाल ही में उन्होंने इसके बारे में सुना तो आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा समर्थित इस मूवी को देखा। फ्रांसीसी निर्देशक ने कहा कि फ़िल्म की पिच उनकी शॉर्ट मूवी से बहुत मिलती-जुलती है। उन्होंने अपनी मूवी में ‘काइंड, लविंग, और सीधे साधे हसबैंड और इसके विपरीत एक दूसरे पति को ‘हिंसक और बेहद गिरा हुआ दिखाया था। वहीं इसमें पुलिस अधिकारी की भी भूमिका है जो लापता लेडीज में भी देखने को मिलते है। वहीं उनकी फिल्म में बुर्का वाली महिला को लापता लेडीज में घूंघट वाली औरत की तरह दिखाया गया है।
डायरेक्टर ने यह भी कहा, "क्लाइमेक्स में जिस तरह उनकी कहानी में बदलाव आया था, ठीक उसी प्रकार के चेंजेस लापता लेडीज में भी देखने को मिलता है। इसमें हमें पता चलता है कि महिला ने जानबूझकर अपने क्रूर पति से अलग होकर भागने का फैसला किया था, हमारी बुर्का सिटी में ये लीड स्टोरी है।