Lakme Fashion Week : अर्जुन कपूर ने अंशुला के रैंप वॉक को खड़े होकर किया चीयर, कहा- आज बहुत खुश होगी मां

लक्मे फैशन वीक में अंशुला कपूर  स्लिट स्कर्ट के साथ शिमरी, शीयर कॉर्सेट टॉप में दिखीं। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अंशुला का रैंप वॉक करते हुए एक वीडियो शेयर किया है । इसमें वे अपनी बहन के लिए क्लैपिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क : अंशुला कपूर अपने शानदार ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। लक्मे फैशन वीक ( Lakme Fashion Week) में बिजनेस वीमेन ने खुद को एक मॉडल के रुप में पेश किया । मुंबई में आयोजित इस इवेंट में अंशुला ने रैंप वॉक किया, इस मौके पर उनके भाई अर्जुन कपूर चीयरलीडर  बन गए। 

अंशुला ने रैंप वॉक किया, अर्जुन कपूर ने चीयर्स किया

Latest Videos

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अंशुला का रैंप वॉक करते हुए एक वीडियो शेयर किया है । इसमें अंशुला कपूर, अनाइता श्रॉफ, अदजानिया, सोनाक्षी सिन्हा ( Anaita Shroff, Adjania, Sonakshi Sinha) और अंतरा मारवाह के साथ शो स्टॉपर बनी थी ।

लक्मे फैशन वीक में अंशुला स्लिट स्कर्ट के साथ शिमरी, शीयर कॉर्सेट टॉप में दिखीं। वीडियो में अर्जुन कपूर अपनी बहन के लिए क्लैपिंग करते हुए खड़े भी हो जाते हैं। इस क्लिप को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "उम्मीद है कि आज आप उसे देख रहीं हैं और मुस्कुरा रही हैं मां... आप पर गर्व है... आपने मुझे कभी हार न मानने के लिए इंस्पायर किया।"

देखें अर्जुन कपूर की पोस्ट -

 

 

अर्जुन कपूर के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए, अंशुला ने कहा, “I love you bhai” कृति सेनन ने कॉमेन्ट किया, “So cute”. इस वीडियो पर करण बुलानी, अनन्या पांडे और दीया मिर्जा ने रेड इमोजी शेयर किए हैं ।

मलाइका अरोड़ा, कृति सेनन ने की  अंशुला की तारीफ 

मलाइका अरोड़ा, कृति सेनन ( MALAIKA ARORA, KRITI SANON)  ने अंशुला की जमकर तारीफ की है। मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए, “Way to go.”। 

अंशुला कपूर  कर रही हैं रोहन ठक्कर को डेट ?

अंशुला कपूर को लेकर मीडिया में ये सुर्खियां भी हैं कि वे स्क्रीन राइटर रोहन ठक्कर ( ROHAN THAKKAR ) को डेट कर रही हैं। रोहन ने हिंदी फिल्म स्पेस में काम नहीं किया है। उन्होंने कुछ क्रॉस-लैंग्वेज इंडी प्रोजेक्ट्स के लिए काम किया है। अंशुला के हाल ही में सोशल मीडिया पर रोहन के साथ एक लव-अप बूमरैंग पोस्ट करने के बाद उनके बढ़ते रोमांस की अफवाहों ने सोशल मीडिया की सरगर्मियां बढा दी थी । वह भी उनके साथ वैकेशन मना रही थीं । रोमांस की अफवाह के बारे में पूछे जाने पर, अंशुला ने न तो इनकार किया और न ही इसे कंफर्म किया है।

ये भी पढ़ें - 

Casting Couch: 'फिल्ममेकर ने कमरे में बुलाया और...', विद्या बालन ने शेयर किया डरावना अनुभव

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts