लकी अली का पोस्ट पड़ा उन्हें भारी, जानिए सिंगर ने क्यों मांगी हिंदू भाइयों-बहनों से माफी?

Published : Apr 12, 2023, 01:12 PM IST
Lucky Ali

सार

लकी अली ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्राह्मण इब्राहिम के वंशज हैं। अब इस पोस्ट को देखकर लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे। हालांकि अब लकी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है और इसके लिए सभी से माफी भी मांग ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिंगर लकी अली अपने एक पोस्ट की वजह से विवादों में आ गए हैं। दरअसल कुछ दिन पहले उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों को इब्राहिम का वंशज बताया था। हालांकि अब उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दोबारा एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी मंशा किसी को नाराज करने की नहीं थी। साथ ही उन्होंने अपने इस बयान के लिए लोगों से माफी भी मांगी है।

लकी अली को अपने पोस्ट का है अफसोस

लकी अली ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मुझे अपनी पिछली पोस्ट के विवाद का एहसास है। मेरा इरादा किसी को आहत करने या मन में गुस्सा पैदा करने का नहीं था। मुझे इसका गहरा अफसोस है। मेरा इरादा, हम सभी को एक साथ लाने का था, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं बात को उस तरह से नहीं कह पाया, जैसे कहना चाहता था।'

लकी अली का माफ़ीनामा

लकी ने आगे लिखा, 'अब से कुछ भी पोस्ट करते हुए मैं अपने शब्दों के बारे में और भी ज्यादा जागरूक रहूंगा, जैसा कि मैं अब देख रहा हूं कि मेरे इस बयान ने कई हिंदू भाइयों-बहनों को नाराज कर दिया है। उसके लिए मुझे दिल से बहुत खेद है। मैं आप सभी से प्यार करता हूं।'

लकी अली का पिछला पोस्ट

आपको बता दें लकी ने अपने पिछले पोस्ट में लिखा था, 'ब्राह्मण नाम ब्रह्मा से आया है, जिसकी उत्पत्ति अब्राम शब्द से हुई है। अब्राम शब्द अब्राहम या इब्राहिम से आता है। ब्राह्मण इब्राहिम के वंशज हैं। अलैहिस्सलाम (आदम) सभी राष्ट्रों के पिता हैं। तो हर कोई क्यों आपस में तर्क किए बिना बहस करता और लड़ता है।'

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी