सुष्मिता सेन ने की ऐसी हरकत जिसे देख लोग करने लगे ट्रोल, VIDEO देख आप भी कहेंगे- गंदी बात

Published : Apr 12, 2023, 10:54 AM IST
Sushmita Sen

सार

सुष्मिता सेन का एक वीडियो देखकर लोग उन पर भड़क गए हैं। दरअसल गलती से उनसे पानी की बोतल सड़क पर गिर जाती है। अब इसे देखकर लोगों का कहना है कि सुष्मिता को सड़क पर ऐसे कुछ भी नहीं फेंकना चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को मंगलवार देर रात मुंबई में अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और छोटी बेटी अलीशा के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान सुष्मिता रेड टी-शर्ट और ब्लैक जींस, उनकी बेटी अलीशा ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम और रोहमन पिंक टी-शर्ट और स्काई ब्लू पैंट में नजर आए। अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

वीडियो देखते ही भड़के लोग

दरअसल एक पैपराजी ने मंगलवार को सुष्मिता का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें सुष्मिता को एक शॉप से निकलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में जैसे ही वो बाहर आती हैं रोहमन और अलीशा भी उनके पीछे रहते हैं। इस दौरान पैपराजी उनका हाल चाल भी लेते हैं। इसके जवाब में वो कहती हैं कि 'वो एकदम ठीक हैं आप लोग कैसे हैं।' फिर वो तीनों साथ में कार में बैठ जाते हैं। मगर इस दौरान उनकी गाड़ी से एक बोतल सड़क पर गिर जाती, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

अब इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप किस तरह की मिस यूनिवर्स रही हो। जो सफाई को लेकर देश को सही मैसेज तक नहीं दे पा रही हो। रोड़ पर इस तरह बोतल फेंकना आपको शोभा देता है क्या?' दूसरे ने लिखा, 'क्या ये बोतल सुष्मिता ने गाड़ी से फेंकी है?' वहीं कुछ लोग सुष्मिता का सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ये बोतल गलती से गिरी थी। लोगों को इस बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए।

फरवरी में सुष्मिता को आया था हार्ट अटैक

सुष्मिता ने फरवरी में सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उनको हार्ट अटैक आया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि उनके हार्ट में 95% ब्लॉकेज थी, जिसकी वजह से डॉक्टर्स को एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी। हालांकि अब वो एकदम ठीक हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2026 में 6 नई रोमांटिक जोड़ियों की देखने मिलेगी आशिकी, जमकर चलेगा रोमांस का जादू
कौन है 18 साल की विदेशी हसीना, जिसे डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? पर कर डाला एक कांड