सलमान खान के खिलाफ पत्रकार से मारपीट का मामला रद्द, बॉम्बे हाई कोर्ट यह कहते हुए सुनाया फैसला

बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2019 में एक पत्रकार द्वारा दायर की गई धमकी की शिकायत पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा है कि किसी को भी केवल सेलेब होने की वजह से प्रताड़ित नहीं किया जा सकता।

Rakhee Jhawar | Published : Apr 12, 2023 4:58 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान ( Salman Khan) के लिए राहत की खबर आई है। दरअसल, उनके खिलाफ 2019 में एक पत्रकार ने डराने धमकाने को लेकर केस दायर किया था, जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने रद्द करने का आदेश दिया है। सलमान के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने का आदेश देते हुए कोर्ट ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया बेवजह किसी के उत्पीड़न के लिए नहीं होना चाहिए, वो भी तब जब आरोपी एक सेलिब्रिटी हो। जस्टिस भारती डांगरे 30 मार्च को सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख द्वारा दायर आवेदनों को स्वीकार किया और निचली अदालत द्वारा उन्हें जारी कर कार्यवाही और सम्मन को रद्द कर दिया। मंगलवार को आदेश में हाई कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट की अदालत समन जारी करने से पहले प्रक्रियात्मक आदेश का पालन करने में विफल रही।

हाई कोर्ट ने यह कहा आदेश में

Latest Videos

हाई कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ मामले को रद्द करते हुए कहा- न्यायिक प्रक्रिया को केवल इसलिए अनावश्यक उत्पीड़न का साधन नहीं बनना चाहिए कि अभियुक्त एक फेमस सेलिब्रिटी है। लीगल प्रोसेस का पालन किए बिना उसे एक शिकायतकर्ता के हाथों उत्पीड़न नहीं सहने दिया जाएगा, जिसने सिर्फ अपना बदला लेने के लिए मामले को इतनी हवा दी और यह मान लिया कि सलमान ने उनका अपमान किया है। जस्टिस ने कहा- यह एक अलग तरह का मामला था जहां सलमान और उनके बॉडीगार्ड शेख के खिलाफ कार्यवाही करना किसी दुरुपयोग से कम नहीं है। जस्टिस डांगरे ने फैसले में यह भी कहा कि आवेदकों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई को जारी रखना अन्याय होगा।

2022 में जारी हुआ सलमान खान को समन

हाई कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट को शिकायतकर्ता के आरोपों को सत्यापित करने के लिए पहले उसका बयान दर्ज करना चाहिए था। बता दें कि एक मजिस्ट्रेट की अदालत ने मार्च 2022 में सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख को समन जारी किया था, जिसमें उन्हें 5 अप्रैल, 2022 को पेश होने का निर्देश दिया था। यह आदेश पत्रकार अशोक पांडे की शिकायत पर पारित किया गया था। हालांकि, सलमान ने समन को चुनौती देते हुए एचसी का रुख किया और फिर समन पर रोक लगा दी गई थी।

ये था पूरा मामला

सलमान खान अक्सर मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आते हैं और उनके साथ उनके बॉडीगार्ड्स भी होते हैं। अप्रैल 2019 में जब वह साइकिल चला रहे थे तो एक एक पत्रकार ने उनका वीडियो शूट करने की कोशिश की थी। पत्रकार ने आरोप लगाया था कि वीडियो शूट करने के दौरान सलमान और उनके बॉडीगार्ड ने उनका मोबाइल छिन लिया और मारपीट भी की थी। वह इसकी शिकायत करने जब पुलिस स्टेशन पहुंचे थे तो उसे दर्ज नहीं किया था। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया।

 

ये भी पढ़ें...

कौन है वो शख्स जो KKBKKJ में भिड़ेगा सलमान खान से, कर चुका 170 फिल्में

SRK की पठान को टक्कर देने सलमान खान का माइंड गेम, ऐसे जमा रहे फिल्डिंग

SEXY मोनालिसा ने दिखाया हुस्न का जलवा, PHOTOS देखते ही आहें भरने लगे सभी, एक बोला- आग लगा दी

'मेरा नंगा नाच किसी दिन मुझे पिटवाएगा', आखिर ऐसा क्यों बोली उर्फी जावेद, कहीं इनसे डर तो नहीं गई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया