साउथ फिल्मों के खूंखार विलेन में से एक जगपति बाबू 61 साल के है लेकिन पर्सनैलिटी को देखकर कोई भी उनकी उम्र को जज नहीं कर सकता है।
जगपति बाबू अपनी टॉप क्लास एक्टिंग के लिए फेमस है। वैसे, तो उन्होंने साउथ की फिल्मों में कई तरह के रोल किए लेकिन विलेन के रोल में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
जगपति बाबू, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। फिल्म में वह सलमान से भिड़ते नजर आएंगे।
साउथ की कई हिंदी डब फिल्मों में जगपति बाबू को देखा गया है और उन्हें पसंद भी किया जाता है। लेकिन यह पहली बार है जब वह किसी हिंदी फिल्म में नजर आएंगे।
जगपति बाबू के करियर की बात करें तो वह करीब 33 साल से टॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के हर बड़े डायरेक्टर के साथ काम किया है। पहला चांस पिता ने दिया था।
जगपति बाबू ने अपने 33 साल के करियर में करीब 170 फिल्मों में काम किया है। उनके पिता डायरेक्टर-प्रोड्यूसर वीबी राजेंद्र प्रसाद थे। हालांकि, उन्हें स्टार किड होने का फायदा नहीं मिला।
जगपति बाबू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू किया था। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 1989 में आई थी, जिसे उनके पिता ने ही प्रोड्यूस किया था। हालांकि, फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।
करीब 3 साल बाद उनकी फिल्म अदविलो अभिमन्युडु रिलीज हुई और हिट रही। फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जगपति बाबू के करियर में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनका करियर ढलान पर आया। इसके बाद उन्होंने सेकंड इनिंग की शुरुआत सपोर्टिंग रोल और विलेन के रूप में की और सुपरहिट हुए।