Stree 3,Munjya 2 सहित 8 सुपरहिट मूवी की आ गई रिलीज डेट,देखें 2028 तक की लाइन अप

Published : Jan 02, 2025, 09:22 PM ISTUpdated : Jan 02, 2025, 09:29 PM IST
stree 3 big update

सार

मैडॉक फिल्म्स ने अपनी आगामी सुपरनैचुरल फिल्मों की लाइनअप का खुलासा किया है, जिसमें स्त्री 3, भेड़िया 2 और मुंज्या 2 जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। दिवाली 2025 में 'थामा' से शुरुआत करते हुए, 2026 तक कई बड़ी रिलीज़ की तैयारी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, maddock films supernatural universe stree 3 munjya 2 bhediya 2  । हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में Maddock बेहद सफल और नामचीन फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है। निर्माता दिनेश विजन ( Dinesh Vijan ) ने अपनी भविष्य की सुपरनैचुरल यूनिवर्स फिल्मों की लाइनअप का खुलासा करके फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। इसमें स्त्री 3, भेड़िया 2 और मुंज्या 2 जैसी सुपरहिट मूवी शामिल हैं। निर्माता दिनेश विजान ने अपने प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत साल 2024 में स्त्री 2 और लो बजट मूवी मुंज्या जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज की हैं। दर्शकों में अब Maddock प्रोडक्शन हाउस अंजान नहीं है।

Maddock ने शेयर की अपनी सक्सेस जर्नी-
 

 


दिवाली 2025 पर रिलीज होगी रश्मिका मंदाना की ये मूवी 

सुपरनैचुरल यूनिवर्स की सुपर सक्सेस के बाद, मैडॉक फिल्म्स ने अब अपकमिंग मूवी की एक बड़ी सीरीज का खुलासा कर दिया है। इसमें स्त्री 3, मुंज्या 2 और भेड़िया 2 के अलावा शक्ति शालिनी और चामुंडा जैसी मूवी शामिल हैं। 2025 में मेडॉक प्रोडक्शन की पहली फिल्म आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना ( Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna ) की थामा ( Thama) होगी, जो दिवाली ( Diwali ) पर रिलीज़ होगी। इसके बाद 31 दिसंबर को शक्ति शालिनी रिलीज होगी। 2026 में वरुण धवन के लीड रोल वाली भेड़िया 2 थिएटर में धूम मचाएगी, ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। फिर साल 2026 की दूसरी रिलीज होगी चामुंडा है, जो 4 दिसंबर को रिलीज होगी।

 


साल 2028 में महायुद्ध के दोनों पार्ट होंगे रिलीज
साल 2027 में स्त्री 3 के साथ श्रद्धा कपूर एक बार फिर रहस्यमयी वापसी होगी। ये मूवी 13 अगस्त को रिलीज होगी। इस वर्ष की दूसरी रिलीज मुंज्या का सीक्वल महा मुंज्या होगी, जो 24 दिसंबर को रिलीज होगी। 2028 में, 11 अगस्त को होने वाले पहला महायुद्ध और 18 अक्टूबर को दिवाली पर होने दूसरा महायुद्ध मूवी रिलीज होगी।

मेडॉक ने परम सुंदरी का टीजर भी इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है। 
 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

भेलपुरी बनाने में भी एक्सपर्ट Salman Khan, वायरल वीडियो देख चौंके फैंस
1100Cr कमा Dhurandhar ने लगाई BOX OFFICE पर दहाड़, अब आ रही OTT पर मचाने गदर