Stree 3,Munjya 2 सहित 8 सुपरहिट मूवी की आ गई रिलीज डेट,देखें 2028 तक की लाइन अप

मैडॉक फिल्म्स ने अपनी आगामी सुपरनैचुरल फिल्मों की लाइनअप का खुलासा किया है, जिसमें स्त्री 3, भेड़िया 2 और मुंज्या 2 जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। दिवाली 2025 में 'थामा' से शुरुआत करते हुए, 2026 तक कई बड़ी रिलीज़ की तैयारी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, maddock films supernatural universe stree 3 munjya 2 bhediya 2  । हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में Maddock बेहद सफल और नामचीन फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है। निर्माता दिनेश विजन ( Dinesh Vijan ) ने अपनी भविष्य की सुपरनैचुरल यूनिवर्स फिल्मों की लाइनअप का खुलासा करके फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। इसमें स्त्री 3, भेड़िया 2 और मुंज्या 2 जैसी सुपरहिट मूवी शामिल हैं। निर्माता दिनेश विजान ने अपने प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत साल 2024 में स्त्री 2 और लो बजट मूवी मुंज्या जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज की हैं। दर्शकों में अब Maddock प्रोडक्शन हाउस अंजान नहीं है।

Maddock ने शेयर की अपनी सक्सेस जर्नी-
 

 

Latest Videos


दिवाली 2025 पर रिलीज होगी रश्मिका मंदाना की ये मूवी 

सुपरनैचुरल यूनिवर्स की सुपर सक्सेस के बाद, मैडॉक फिल्म्स ने अब अपकमिंग मूवी की एक बड़ी सीरीज का खुलासा कर दिया है। इसमें स्त्री 3, मुंज्या 2 और भेड़िया 2 के अलावा शक्ति शालिनी और चामुंडा जैसी मूवी शामिल हैं। 2025 में मेडॉक प्रोडक्शन की पहली फिल्म आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना ( Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna ) की थामा ( Thama) होगी, जो दिवाली ( Diwali ) पर रिलीज़ होगी। इसके बाद 31 दिसंबर को शक्ति शालिनी रिलीज होगी। 2026 में वरुण धवन के लीड रोल वाली भेड़िया 2 थिएटर में धूम मचाएगी, ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। फिर साल 2026 की दूसरी रिलीज होगी चामुंडा है, जो 4 दिसंबर को रिलीज होगी।

 


साल 2028 में महायुद्ध के दोनों पार्ट होंगे रिलीज
साल 2027 में स्त्री 3 के साथ श्रद्धा कपूर एक बार फिर रहस्यमयी वापसी होगी। ये मूवी 13 अगस्त को रिलीज होगी। इस वर्ष की दूसरी रिलीज मुंज्या का सीक्वल महा मुंज्या होगी, जो 24 दिसंबर को रिलीज होगी। 2028 में, 11 अगस्त को होने वाले पहला महायुद्ध और 18 अक्टूबर को दिवाली पर होने दूसरा महायुद्ध मूवी रिलीज होगी।

मेडॉक ने परम सुंदरी का टीजर भी इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है। 
 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025