आखिर क्यों 35 साल बाद भी फेवरेट हैं ये फिल्म, दर्शकों को याद एक-एक डायलॉग

Published : Jan 02, 2025, 07:51 PM ISTUpdated : Jan 02, 2025, 08:11 PM IST
maine pyar kiya seema aka pervien dastur

सार

सलमान-भाग्यश्री की 'मैंने प्यार किया' ने ३५ साल पूरे किए। फिल्म को फिर से रिलीज किया गया, जिससे दर्शकों ने एक बार फिर इस प्रेम कहानी का जादू महसूस किया। इस सदाबहार फिल्म की सफलता का राज क्या है?

एंटरटेनमेंट डेस्क, maine pyar kiya salman khan bhagyashree rajshri productions । बॉलीवुड की कुछ फिल्मों ने इतिहास रचा है। ये ऑल टाइम फेवरेट मूवी हैं। इनके स्टार भले ही बूढ़े हो गए हों लेकिन उनकी वो अदाएं, मासूमियत और पॉप्युलैरिटी बरकरार है। राजश्री फिल्मस ने ऐसी लाजवाब मूववी बनाई हैं, जो आज भी सदाबहार हैं। साल 1989 को 29 दिसंबर को रिलीज हुई राजश्री प्रोडक्शन की सलमान खान- भाग्यश्री स्टारर मैंने प्यार किया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़ी हिट में शामिल है।

35 साल बाद भी क्यों है दर्शकों की फेवरेट

बॉलीवुड की सदाबहार रोमांटिक फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने 29 दिसंबर 2024 को रिलीज होने के बाद से 35 शानदार साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म को पूरे भारत के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया, जिससे पुराने और नए फैंस को इस मूवी को देखने का मौका मिला। बॉलीवुड की सबसे Prestigious लव स्टोरी के मैजिक को दर्शकों ने एक बार फिर महसूस किया । ये मूवी 3 दशक से ज्यादा समय से क्यों दर्शकों की पेवरेेट बनी हुई है। जब भी टीवी पर ये फिल्म आती है, दर्शक इसे देखते हैं। दरअसल इसकी यूनिक लव स्टोरी और कलाकारों की मासूमियत दर्शकों को बांधे रखती है। बीच- बीच में एसपी बाल सुब्रमण्यम और लता मंगेसकर की आवाज  सीट टीवी स्क्रीन से हटने नहीं देती है। 

मैंने प्यार किया को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी के बाद सलमान खान ने फिर पलटकर पीछे नहीं देखा। वे 35 सालों से ही दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं। फिल्म में मोहब्बत, दोस्ती और फैमिली वैल्यू के अलावा बेहतरीन डांस और म्यूजिक का तड़का लगाया गया था। रामलक्ष्मण ने इसका म्यूजिक तैयार किया था। 


मैंने प्यार किया की रि रिलीज ने इसके फैंस को एक्साइटेड कर दिया । ये वो मूवी है जिसने 80 के दशक के अंत और 90 के दशक के सिनेमा को बदलकर रख दिया। इसके गाने आज भी फ्रेश हैं। कबूतर जा जा, मेरे रंग में रंगने वाली, आते- जाते, कहे तोसे सजना, आया मौसम दोस्ती की...ऐसे गाने जो की जनरेशन के भी फेवरेट हैं।




मैने प्यार किया की स्टार कास्ट

सलमान ख़ान,

भाग्यश्री,

लक्ष्मीकांत बेर्डे,

आलोक नाथ,

मोहनीश बहल

डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या

प्रोड्यूसर- ताराचंद बड़जात्या

म्यूजिक डायरेक्टर- रामलक्ष्मण

कंपनी- राजश्री प्रोडक्शन्स

डिस्ट्रीब्यूटर- राजश्री प्रोडक्शन्स

ये भी पढ़ेें-- 
25 साल पहले जिस फिल्म दिया था इंडस्ट्री को सुपरस्टार, वो फिर आ रही मचाने धमाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 की वो हीरोइन कौन, जो देश की सबसे कमाऊ फिल्म में कर चुकी है काम
'रोज़-रोज़ की खिट-पिट...', सलमान खान की Ex-भाभी ने बताई सोहेल खान से अलग होने की असली वजह