'प्रियंका तुम्हारे सेट पर मर जाए..', मधु चोपड़ा ने 'दोस्ताना' के डायरेक्टर से क्यों कही थी ऐसी बातें

Published : Feb 28, 2025, 06:05 PM IST
Priyanka Chopra

सार

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने फिल्म 'दोस्ताना' के डायरेक्टर पर प्रियंका की बीमारी के दौरान ताना मारने का आरोप लगाया। मधु ने बताया कि उन्होंने डायरेक्टर को फोन पर जमकर फटकार लगाई थी।

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान सुपरहिट फिल्म 'दोस्ताना' के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी पर गंभीर इल्जाम लगाए थे। दरअसल 'दोस्ताना' की शूटिंग के दौरान प्रियंका बीमार हो गई थीं। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर तरुण ने प्रियंका को ताने मारे थे। इस दौरान प्रियंका की मां मधु ने तरुण मनसुखानी को फोन करके करारा जवाब दिया था।

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु का खुलासा

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने 'दोस्ताना' के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी, तो प्रियंका को बुखार आ गया और इस वजह से वो फिल्म के शूट पर नहीं जा सकीं। वो काम पर जाने की जिद्द कर रही थी, लेकिन मैंने उसे मना कर दिया। इसके बाद प्रियंका ने मुझे यह बात तरुण को बताने के लिए कही। ऐसे में मैंने तरुण को फोन करके बताया कि प्रियंका आज काम पर नहीं आ पाएगी क्योंकि उसे तेज बुखार आ गया है। यह सुनकर तरुण ने कहा कि यह कहना कितना आसान है न।'

सलमान खान के लिए खतरे की घंटी? 'सिकंदर' का टीजर 24 घंटे में बस इतने व्यू पर सिमटा

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु ने 'दोस्ताना' के डायरेक्टर को दिया था करारा जवाब

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने आगे बताया, 'मुझे तरुण की यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी। ऐसे में मैंने उससे कहा कि अगर तुम चाहते हो कि प्रियंका तुम्हारे सेट पर मर जाए, तो मैं उसे भेज दूंगी। इसके बाद मैंने उससे यह भी कहा कि अगर उसे कुछ हो गया, तो इसके लिए सिर्फ तुम जिम्मेदार होगे।' आखिरी में मधु ने यह भी खुलासा किया कि अब वो और तरुण मनसुखानी अच्छे दोस्त हैं।

आपको बता दें 'दोस्ताना' रोमांटिक कॉमेडी है। इस फिल्म में प्रियंका के साथ अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में थे। वहीं अब प्रियंका जल्द ही महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। इसके साथ ही वो फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित 'जी ले जरा' में भी नजर आएंगी।

और पढ़ें..

Kiara Advani Pregnant: पेरेंट्स बनने जा रहे कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऐसे किया खुलासा

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी