रेप सीन शूट करते विलेन ने की थी Madhuri Dixit संग घिनौनी हरकत! मच गया था बवाल

Published : Dec 03, 2024, 12:16 PM IST
Madhuri Dixit

सार

90 के दशक की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित एक फिल्म के सेट पर फूट-फूटकर रो पड़ीं। एक्टर रंजीत के साथ रेप सीन के दौरान हुई घटना ने उन्हें डरा दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का हर कोई दीवाना है। माधुरी 90 के दशक की सबसे बड़ी और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन इनमें से एक ऐसा एक्टर है, जिसका नाम सुनकर माधुरी डर गई थीं। दरअसल उसने माधुरी के साथ कुछ ऐसी हरकत की थी, जिससे वो बेहद घबरा गई थीं और फूट फूट कर रोने लगी थीं। वहीं उन्होंने उस एक्टर के साथ काम करने से भी मना कर दिया था।

इस वजह से डर गई थीं माधुरी दीक्षित

दरअसल यह किस्सा साल 1989 में आई फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' की शूटिंग के समय का है। इस फिल्म में बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन रंजीत, माधुरी के अपोजिट थे। फिल्म में रंजीत को माधुरी के साथ एक रेप सीन शूट करना था। ऐसे में यह बात जब माधुरी को पता चली वो बेहद डर गईं और फिर मेकअप रूम में जाकर रोने लगीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिर जब माधुरी दीक्षित उनके साथ काम करने के लिए राजी हुईं, तो सीन की शूटिंग के समय रंजीत उनके साथ जबरदस्ती करने लगे। यहां तक कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी रंजीत नहीं रुके। ऐसे में गुस्से में माधुरी ने चिल्लााते हुए रंजीत से कहा था कि अगर हाथ लगाया तो हाथ तोड़कर रख दूंगी। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जाता है कि तब सेट पर ही माधुरी ने रंजीत को उनकी इस हरकत की वजह से उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया था।

माधुरी दीक्षित साइड एक्ट्रेस से ऐसे बनी धक-धक गर्ल

आपको बता दें माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में फिल्म 'अबोध' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो गईं, जिसके बाद उन्हें साइड रोल मिलने लगे। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये लड़की हीरोइन मटेरियल नहीं है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपनी खूबसूरती और डांस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। उन्हें असली पहचान फिल्म 'तेजाब' से मिली। इसके बाद उन्होंने 'राम लखन', 'किशन कन्हैया', 'दिल', 'थानेदार', 'साजन', 'बेटा', 'राजा', 'दिल तो पागल' है जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं।

और पढ़ें..

Vikrant Massey ने आखिर क्यों लिया एक्टिंग से संन्यास, अब सामने आई असली वजह!

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 एक्टर सनी देओल ने किया दर्शकों को सरप्राइज, Gaiety Galaxy में दिखा गजब नजारा
Dharmendra को मरणोपरांत पद्म विभूषण क्यों? हेमा मालिनी का आया तगड़ा रिएक्शऩ