Vikrant Massey ने आखिर क्यों लिया एक्टिंग से संन्यास, अब सामने आई असली वजह!

पीक करियर पर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। एक डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि विक्रांत ओवरएक्सपोजर से बचने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। डॉन 3 में विलेन के रोल के लिए भी वे समय देना चाहते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हालिया रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने हाल ही में एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा से कईयों को जोरदार झटका लगा। विक्रांत की अनाउंसमेंट के बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वे एक्टिंग क्यों छोड़ रहे हैं, जबकि इस वक्त उनका करियर सबसे पीक पर चल रहा है। उनकी 2 फिल्में 12 फेल और द साबरमती रिपोर्ट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसी बीच उनके साथ काम करने वाले एक डायरेक्टर ने विक्रांत के रिटायरमेंट की असली वजह शेयर की है। आइए, जानते हैं आखिर विक्रांत ने क्यों यूं एक्टिंग छोड़ दी...

विक्रांत मैसी ने क्यों छोड़ी एक्टिंग

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो एक डायरेक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर इस बात का खुलासा किया कि आखिर विक्रांत ने क्यों एक्टिंग छोड़ने को लेकर इतना बड़ा कदम उठाया। उन्होंने बताया कि विक्रांत खुद को बहुत ज्यादा एक्सपोज नहीं चाहते हैं। उनके पास ओटीटी और फिल्मों के ढेरों ऑफर्स है पर उन्हें इस बात का डर है कि वह खुद को जरूरत से ज्यादा एक्सपोज कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि अगर ऐसा ही रहा तो दर्शक उनसे थक जाएंगे। वे अक्सर शेयर करते रहते हैं कि बहुत सारी फिल्में करने से दर्शक थक जाएंगे। इसलिए ब्रेक लेकर खुद को कुछ समय देने की इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत है। वहीं, इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र का कहना कि विक्रांत का रिटायरमेंट का कलेक्शन अपकमिंग फिल्म डॉन 3 से हो सकता है। बताया जा रहा है कि डॉन 3 में विक्रांत विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं और इस किरदार के लिए वे खुद को वक्त देना चाहते हैं।

Latest Videos

विक्रांत मैसी ने शेयर की थी पोस्ट

विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट की घोषणा को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था- 'हैलो, मेरे लिए पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल काफी अमेजिंग रहे हैं। आपके इस शानदार सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता गया, मुझे अहसास हुआ कि अब घर वापस जाने का वक्त आ गया है। एक पति, पिता, बेटे और एक्टर के रूप में भी। इसलिए आने वाले साल यानी 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। पिछली दोनों फिल्में और कई सालों की यादें के साथ फिर से आप सबको हर चीज के लिए थैंक्यू, हमेशा आप सबका कर्जदार रहूंगा'।

ये भी पढ़ें...

वो 20 साल की थी और ग्लैमर की गंदी दुनिया.. क्यों खौफ में शाहिद कपूर?

आखिर कौन है सारा अली खान की जिंदगी में आया नया आदमी?

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts