एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल और शिल्पा शेट्टी ने 'हिम्मत' और 'अपने' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार ऐसा भी हुआ था, जब शिल्पा शेट्टी की वजह से सनी देओल को अपनी एक फिल्म बंद करनी पड़ गई थी। खुद शिल्पा शेट्टी ने इस फिल्म के बारे में खुलासा किया था। दरअसल, शिल्पा से पूछा गया था कि करियर की पीक पर उन्होंने शादी जैसा फैसला लिया तो क्या कभी उन्हें इस बात का अफ़सोस नहीं हुआ? इसी सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने सनी देओल के साथ वाली अपनी उस फिल्म का किस्सा शेयर किया था। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा...
यह उस वक्त की बात है जब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी नहीं हुई थी। दोनों डेट कर रहे थे। शिल्पा के मुताबिक़, एक दिन जब वे सनी देओल के साथ फिल्म 'द मैन' की शूटिंग कर रही थीं, तभी राज कुंद्रा ने उन्हें अल्टीमेटाम दे दिया था कि या तो वे उनसे शादी कर लें या फिर रिश्ता ख़त्म कर लें। दरअसल, सनी देओल की फिल्म का शेड्यूल बार-बार बदल रहा था और राज कुंद्रा इस बात से इरिटेट हो गए थे। इसी के चलते उन्होंने शिल्पा को अल्टीमेटम दिया था।
राज कुंद्रा का अल्टीमेटम मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी ने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने राज से शादी करना चुना। शिल्पा की मानें तो बाद में उन्हें अहसास हुआ कि सनी देओल की वह फिल्म छोड़ना उनके लिए जिंदगी का सही फैसला साबित हुआ। खासकर तब जब सनी देओल ने अपनी फिल्म 'द मैन' को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला लिया। हालांकि, सनी देओल ने शिल्पा के फिल्म छोड़ने के बाद इसे बंद किया या कोई और वजह थी, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने 22 नवम्बर 2009 को राज कुंद्रा से शादी कर ली थी। वे अब दो बच्चों की मां हैं।
'द मैन' में सनी देओल सिर्फ हीरो ही नहीं थे, बल्कि वे इस फिल्म का डायरेक्शन भी कर रहे थे। 2011 में सनी देओल ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात भी की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी फिल्म 'द मैन' बंद नहीं हुई है। सनी ने टाइम्स ऑफ़ इडिया से बातचीत में कहा था, "यह (2011) इंडस्ट्री में डैडी (धर्मेंद्र) का 50वां साल है और हमारा ध्यान 'यमला पगला दीवाना' पर चला गया। जून तक हमें 'द मैन' कंप्लीट करनी थी। लेकिन बदकिस्मती से अपनी पीठ की दिक्कत के चलते मैं फिर से बीमार पड़ गया। 'यमला पगला दीवाना' पूरी के बाद मैं बेशक 'द मैन' कंप्लीट करूंगा।" हालांकि, सनी देओल आज तक भी उस फिल्म को कंप्लीट नहीं कर पाए हैं।
सनी देओल की फिल्मों की बात करें तो वे पिछली बार ब्लॉकबस्टर 'ग़दर 2' में दिखाई दिए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में 'लाहौर 1947', 'जाट', 'बॉर्डर 2', 'रामायण', 'सफ़र', 'बाप', 'मां तुझे सलाम 2' और 'ग़दर 3' हैं।
और पढ़ें…
Day1 का हर रिकॉर्ड तोड़ेगी Pushpa 2? 100-200 CR नहीं कमाएगी इतने करोड़!
500+ मूवीज में दिखी वो सेक्स सायरन, हर कोई उठाना चाहता था जिसका फायदा!