दिग्गज एक्ट्रेस-डांसर मधुमती का 87 साल में हुआ निधन, अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि

Published : Oct 15, 2025, 07:03 PM IST
madhumati death

सार

Madumati Death: एक्ट्रेस और डांसर मधुमती का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। वो 60, 70 और 80 के दशक की फिल्मों में अपने डांस के लिए जानी जाती थीं। अक्षय कुमार और विंदू दारा सिंह जैसे सेलेब्स ने उन्हें अपनी गुरु बताते हुए श्रद्धांजलि दी।

दिग्गज एक्ट्रेस और डांसर मधुमती का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। वो 60, 70 और 80 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार डांस के लिए जानी जाती थीं। उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। उस दौर में उनकी तुलना अक्सर डांसर हेलेन से की जाती थी। ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

किन सेलेब्स ने मधुमती को दी श्रद्धांजलि ?

अक्षय ने मधुमती के साथ कई साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो मधुमती और कई अन्य यंग कलाकारों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी पहली गुरु। मैं डांस के बारे में जो कुछ भी जानता हूं, मैंने वो सब कुछ मधुमती जी, के चरणों से सीखा है। हर अदा, हर एक्सप्रेशन में आपकी याद हमेशा साथ रहेगी। ओम शांति।' विंदू दारा सिंह ने लिखा, 'हमारी टीचर और गाइड मधुमती जी की आत्मा को शांति मिले। हममें से कई लोगों ने इस महान हस्ती से डांस सीखा और उनके प्यार और आशीर्वाद से भरपूर एक सुंदर जीवन जिया।' इसके अलावा चंकी पांडे सहित कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

 

 

ये भी पढ़ें..

Pankaj Dheer Networth: फैमिली के लिए छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति, इतनी थी सालाना इनकम

पंकज धीर का निधनः सामने आया मां और बेटे का भावुक कर देने वाला वीडियो

कौन थीं मधुमती?

डांसर मधुमती ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' से की थी। उन्होंने साल 1957 में आई मराठी फिल्म से एक डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। विभिन्न डांस स्टाइल में रुचि रखने वाली मधुमती ने भरतनाट्यम, कथक, मणिपुरी और कथकली में ट्रेनिंग ली थी। मधुमती को 'आंखें', 'टावर हाउस', 'शिकारी', 'मुझे जीने दो' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें, तो मधुमती की शादी 19 साल की उम्र में हो गई थी। हालांकि, उन्होंने साल 1977 में डांस छोड़ दिया, लेकिन पति की मौत के बाद उन्होंने मुंबई में मधुमती नृत्य अकादमी खोली और कई लोगों को डांस सिखाया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड