Mahavatar Narsimha Day 9 Collection: सैयारा 16वें दिन 7 CR से नीचे, महावतार... ने की सबसे ज्यादा कमाई

Published : Aug 02, 2025, 09:52 PM ISTUpdated : Aug 03, 2025, 08:27 AM IST
Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha Box Office Report

सार

25 जुलाई को रिलीज हुई 'महावतार नरसिम्हा' का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। इस मूवी ने इससे ठीक हफ्ता पहले आई ‘सैयारा’ की कमाई की रफ़्तार को धीमा कर दिया है। जानिए दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा और रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई हैं। दोनों की कमाई जबरदस्त हो रही है। लेकिन जब दोनों के बीच टक्कर की बात आती है तो 'महावतार नरसिम्हा' 'सैयारा' पर भारी पड़ रही है। मोहित सूरी के निर्देशन वाली रोमांटिक फिल्म जहां पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए थी, वहीं तीसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में बड़ी गिरावट आ गई है। दूसरी ओर अश्विनी कुमार डायरेक्टेड 'महावतार नरसिम्हा' ने धीमी शुरुआत की थी। लेकिन दूसरे हफ्ते में इसने ग्रोथ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

‘महावतार नरसिम्हा’ की 9वें दिन की कमाई

क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने दूसरे शनिवार यानी रिलीज के बाद 9वें दिन लगभग 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे शुक्रवार (8वें दिन) की कमाई (7.7 करोड़) से इसकी तुलना की जाए तो यह लगभग 7.3 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए हैं। अगर इसे प्रतिशत के लिहाज से देखें तो यह 94.8 फीसदी से ज्यादा है और दूसरे हफ्ते में इतनी बड़ी ग्रोथ 2025 में किसी और फिल्म को नहीं मिली है। 'महावतार नरसिम्हा' का भारत में नेट कलेक्शन 67.95 करोड़ रुपए पहुंच गया है। हालांकि, फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इस फिल्म का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ है। 

‘सैयारा’ ने 16वें दिन कितना कलेक्शन किया

'सैयारा' तीसरे हफ्ते में डबल डिजिट को नहीं छू पा रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी ने तीसरे शनिवार यानी 16वें दिन लगभग 6.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार की कमाई (4.5 करोड़ रुपए) के मुकाबले फिल्म की कमाई में 1.85 करोड़ रुपए (41.1%) की ग्रोथ हुई है। लेकिन यह डबल डिजिट से काफी दूर रह गई है। भारत में इस फिल्म का अब तक का नेट कलेक्शन 291.35 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 450 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'धुरंधर' ने रणवीर सिंह की इन 7 फिल्मों को चटाई धूल, एक हफ्ते के अंदर बना दिया यह रिकॉर्ड
Sholay The Final Cut: धर्मेंद्र की फिल्म ने री-रिलीज में बनाया रिकॉर्ड, पहले दिन की इतनी कमाई!