Mahavatar Narsimha Box office Records: होम्ब्ले फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई गई फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन का रन पूरा कर लिया है। खास बात यह है कि आज भी यह फिल्म देश के 240 से ज्यादा थिएटर्स में दिखाई जा रही है और भर-भर कर दर्शक इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। इसी का नतीजा है कि फिल्म दुनियाभर में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और भारत में भी इसकी कमाई का आंकड़ा 250 करोड़ के करीब पहुंच गई है। छोटे बजट की एक एनिमेटेड फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार प्रदर्शन करना अपने आपमें बड़ी बात है।
‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लेकिन इसके बाद इसे इतनी जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिली कि फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 44.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 73.4 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 70.2 करोड़ करोड़ रुपए रही। हालांकि, इसके बाद कमाई में गिरावट शुरू हुई और फिल्म ने चौथे से छठे हफ्ते तक इसकी कमाई क्रमशः 30.4 करोड़ रुपए, 19.5 करोड़ रुपए और 8.2 करोड़ रुपए हुआ। फिल्म की भारत में अब तक की नेट कमाई लगभग 248.36 करोड़+ रुपए हो चुकी है। वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म ने 323.5 करोड़+ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
इसे भी पढ़ें : 8 फ़िल्में, 6 वेब सीरीज रिलीज, इस शुक्रवार थिएटर से OTT तक आए ये 14 नए प्रोजेक्ट
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी 'महावतार नरसिम्हा' का निर्माण शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। फिल्म का बजट लगभग 15 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। भारत में इसकी नेट कमाई 248.36 करोड़ रुपए हुई। इस हिसाब से देखें तो फिल्म ने मेकर्स को 233.36 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दिया है, जो लागत के मुकाबले 1555.7 फीसदी से ज्यादा है।
'महावतार नरसिम्हा' कलीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स के महावतार यूनिवर्स की पहली फिल्म है। यह भगवान विष्णु के दो अवतारों वराह और नरसिम्हा की कथा बता चुकी है। कड़ी में आगे ‘महावतार परशुराम’, ‘महावतार रघुनंदन’, ‘महावतार द्वारकाधीश’, ‘महावतार गोकुलानंद’, ‘महावतार कल्कि भाग 1’ और ‘महावतार कल्कि भाग 2’ आएंगी। ये सभी फ़िल्में 2027 से 2037 के बीच हर दो साल के अंतर से रिलीज की जाएंगी।