
Mahavatar Narsimha Day 2: महावतार नरसिम्हा ने दूसरे दिन भी अपनी कमाई से चौंका दिया है। होम्बले फिल्मस के बैनर तले बनी इस फिल्म ने 150 प्रतिशत की चौंकाने वाली बढो़तरी के साथ अपनी इनकम में 3.35 करोड़ रुपये जोड़े हैं। अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित महावतार नरसिम्हा भारत में एनीमेशन के जॉनर में एक बड़ी अचीवमेंट हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित, "महावतार नरसिम्हा" ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन इसमें 140-150 प्रतिशत की ज़बरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। 26 जुलाई को रात 10 बजे तक की स्थिति के मुताबिक इसने 3.25-3.45 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि इसका अंतिम आंकड़ा आना बाकि है। इसके साथ, फिल्म का दो दिनों का कुल कारोबार 4.70 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने हिंदी के अलावा अन्य सभी भाषाओं में भी अच्छी कमाई की है।
रविवार को, महावतार नरसिम्हा एक दिन की सबसे बड़ी कमाई दर्ज करने की उम्मीद कर रही है। जिस तरह सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है, उसके आधार पर तीसरे दिन की कमाई पहले और दूसरे दिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। हो सकता है दोनों दिनों के टोटल को भी क्रॉस कर जाए। फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। वहीं इसका एनीमेशन वर्क भी लाजवाब है। ऐसे में इसकी कमाई बढ़ना तय माना जा रहा है।
मोहित सूरी की मूवी सैयारा की आंधी की बीच महावतार नरसिम्हा के कलेक्शन ने सभी को सरप्राइज किया है। न्यू जनरेशन इन एनीमेशन मूवी को बड़े बदलाव के तौर पर देख रही है। इसके पात्र एकदम रियलस्टिक लग रहे हैं। इस मूवी ने एआई के जमाने में भविष्य के नए रास्ते भी खोल दिए हैं।