
एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) की जवान ( Jawan ) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते हुए दुनिया भर में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म ने अकेले भारत में ओपनिंग डे पर कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई की।
महेश बाबू ने देखी जवान
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने ट्विटर पर जवान देखने की इच्छा जताई थी । वहीं वे आखिरकार फिल्म देखने पहुंचे । इसके बाद उन्होंने इसका शानदार रिव्यू देते हुए ब्लॉकबस्टर बताया है। उन्होंने लिखा, “#जवान… ब्लॉकबस्टर सिनेमा… @Atlee_dir किंग के साथ किंग साइज़ एंटरटेनमेंट करता है । अपने करियर की बेस्ट फिल्म हैं...
SRK ने महेश बाबू को किया थैंक्स
शाहरुख खान ने साउथ सुपरस्टार को उनके प्यार के लिए शुक्रिया कहा, उन्होंन लिखा, “बहुत-बहुत धन्यवाद। हर कोई इतना एक्साइटेड है कि आपको यह पसंद आई। आपको और फैमिली को बहुत सारा प्यार। आपके विचार जानकर बहुत एक्साइटमेंट हुआ, लोगों को एंटरटेन के लिए अब और मेहनत करते रहेंगे।'Love you my friend.”
जवान डायरेक्टर ने महेश बाबू को कहा शुक्रिया
महेश बाबू के सोशल मीडिया पोस्ट पर एटली ने लिखा, “सर, आपके इन शब्दों ने सचमुच मेरा दिन बना दिया है। हमारे लिए बहुत मायने रखता है। लव यू सर, जल्द ही मिलते हैं SIRRRR
फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध ने भी महेश बाबू को उनके ट्वीट के लिए थैंक्स कहा है। उन्होंने लिखा, "बहुत बहुत थैंक्स डियर सर, ये हमारे लिए बहुत मायने रखता है।"
ये भी पढ़ें-
शाहरुख खान की Jawan पर महेश बाबू का था ऐसा रिएक्शन, किंग खान ने दिया जवाब
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।