सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बने पड़ोसी, सेलेब्स ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा करोड़ों का ऑफिस

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में मुंबई के एक पॉश इलाके में करोड़ों का ऑफिस खरीदा है। खास बात तो यह है कि कार्तिक आयर्न की पड़ोसी सारा अली खान हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अक्सर अपने रिश्ते की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल (2020) की शूटिंग के दौरान कार्तिक और सारा के डेटिंग की अफवाहें सामने आई थीं, हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले उनका ब्रेकअप हो गया था। इन सबके बीच अब दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी बन गए हैं। दरअसल दोनों ने ही मुंबई के एक पॉश इलाके में अपने ऑफिस के लिए प्रॉपर्टी खरीदा है।

कार्तिक आर्यन-सारा अली खान ने इतने में खरीदी प्रॉपर्टी

Latest Videos

कार्तिक आर्यन ने वीर सावरकर प्रोजेक्ट के तहत सिग्नेचर बिल्डिंग में यह प्रॉपर्टी ली है। कार्तिक की यह प्रॉपर्टी 10.09 करोड़ रुपए की है, जो 2,099 स्क्वायर ​फीट में फैली हुई है। कहा जा रहा है कि कार्तिक ने 4 सितंबर 2023 को इसका रजिस्ट्रेशन करवाया है और उन्होंने इसके लिए 47.55 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है।

वहीं सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ मिलकर ऐश्वर्या प्रॉपर्टी एंड ईस्टेट से एक प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए है। वहीं यह प्रॉपर्टी चौथी मंजिल पर है और 2,099 स्क्वायर फीट में फैली हुई है। इसके लिए सारा ने 41.01 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन, अजय देवगन से लेकर काजोल तक ने इसी बिल्डिंग में अपने ऑफिस के लिए प्रॉपर्टी ली है।

क्या फिर से एक-दूसरे के करीब आ सकते हैं सारा-कार्तिक

सारा ने कुछ साल पहले कार्तिक को डेट करने की इच्छा जताई थी। ऐसे में जब दोनों ने 'लव आज कल 2' में साथ काम किया तो उनके अफेयर को लेकर अफवाहें जोर पकड़ने लगीं। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। खबरें तो यहां तक आईं थीं कि कार्तिक ने सारा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया था। हालांकि कुछ समय पहले 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में सारा और कार्तिक का आमना सामना हुआ, वैसे ही दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया। ऐसे में दोनों के पैचअप की खबरें तेज हो गईं। वहीं अब दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी भी बन गए हैं यह देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि आने वाले समय में दोनों के रिश्ते मजबूत हो सकते हैं।

और पढ़ें..

Jawan स्टार शाहरुख खान को क्यों नहीं मिल रहा था एक्शन फिल्मों में काम, एक्टर ने खुद बताई वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh