Jawan स्टार शाहरुख खान को क्यों नहीं मिल रहा था एक्शन फिल्मों में काम, एक्टर ने खुद बताई वजह

शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ साल पहले खुलासा किया था कि वो एक एक्शन हीरो बनना चाहते थे और एक्शन फिल्मों से ही बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करना चाहते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस समय 'जवान' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। शाहरुख खान ने आज तक बड़े पर्दे पर रोमांटिक किरदारों को बखूबी निभाया है, लेकिन 'जवान' से उन्होंने साबित कर दिया है कि वो रोमांस के साथ-साथ जबर्दस्त एक्शन भी कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि शाहरुख अपने करियर के शुरुआत से ही एक एक्शन हीरो बनना चाहते थे, लेकिन उनकी यह चाहत 57 साल की उम्र में पूरी हुई है।

ऐसी फिल्में करना चाहते थे शाहरुख खान

Latest Videos

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था, 'मैंने कभी किसी भी एक्शन फिल्मों में काम नहीं किया है। मैंने लव स्टोरी, सोशल ड्रामा में काम और यहां तक कि मैं विलेन का रोल भी किया है, लेकिन एक्शन फिल्मों के लिए मुझे कोई नहीं ले रहा था। मैंने सोचा था कि अगले कुछ सालों में मुझे एक्शन फिल्में करनी हैं, मैं मिशन इम्पॉसिबल जैसी फिल्मों में काम करना चाहता हूं। मैं ओवर-द-टॉप तरह की एक्शन फिल्में करना चाहता हूं।'

'जवान' में 5 अलग अवतार में नजर आएंगे शाहरुख खान

हालांकि 57 साल की उम्र में शाहरुख खान ने अपनी यह ख्वाहिश पूरी की और 'पठान' के साथ धमाकेदार कमबैक किया। यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 529 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद शाहरुख 'जवान' में भी जबर्दस्त एकक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें 'जवान' ने रिलीज के पहले ही दिन हिंदी सिनेमा के रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

आपको बता दें इस फिल्म में शाहरुख खान 5 अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। वहीं इसमें शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति जैसे दिग्गज स्टार्स दिखाई देंगे। वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो होगा जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

और पढ़ें..

'मैं इसके लायक नहीं हूं..' बीच इंटरव्यू में फूट-फूटकर क्यों रोने लगे सनी देओल?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah