जवान में बेहद सरप्राइजिंग थी संजय दत्त की ये एंट्री, बेहद दमदार है दीपिका पादुकोण का किरदार

फिल्म जब क्लाइमेक्स की तरफ बढ़ रही थी तो मुन्नाभाई लुंगी, शर्ट, गॉगल के साथ स्कूटर में धमकेदार तरीके से एंट्री लेते हैं। जैसे ही संजू बाबा पर्दे पर नज़र आते हैं। पब्लिक में अचानक से एक्साइटमेंट आ जाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की जवान ज़बरदस्त तरीके से हिट हो गई है। मूवी के ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहे हैं। 7 सितंबर को छुट्टी के दिन रिलीज़ हुई मूवी को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है । फिल्म ने पहले सीन से जो रिद्म पकड़ी वो क्लाइमेक्स तक जारी रही । फिल्म में बहुत बड़ी स्टारकास्ट रही, लेकिन सबसे सरप्राइजिंग संजय दत्त की एंट्री रही । फिल्म जब क्लाइमेक्स की तरफ बढ़ रही थी तो मुन्नाभाई लुंगी, शर्ट, गॉगल के साथ स्कूटर में धमकेदार तरीके से एंट्री लेते हैं। जैसे ही संजू बाबा पर्दे पर नज़र आते हैं। पब्लिक में अचानक से एक्साइटमेंट आ जाता है। संजय दत्त कैमियो को अब तक छिपाकर रखा गया था । दर्शकों के लिए ये एकदम सरप्राइजिंग था ।

बेहद धांसू है संजय दत्त की एंट्री

Latest Videos

जवान मूवी के क्लाइमेक्स सीन में महिला जेल में आजाद ( शाहरुख खान ) अपनी फीमेल गैंग के साथ काली ( विजय सेतुपति) को मैसेज दे रहा होता है । इस जेल को चारों तरफ से घेरने के लिए फोर्स लगाई जाती है। जिसे संजय दत्त लीड कर रहे होते हैं। संजू इस दौरान मद्रासी जैसे गेटअप में नज़र आते हैं । वे व्हाइट लुंगी और शर्ट में दिखाई देते हैं । स्कूटर में उनकी एंट्री होते ही सिनेमाघरों में जमकर सीटियां बजाई गई । इस दौरान जमकर क्लैपिंग भी की गई ।

संजू बाबा का सीक्रेट किरदार

संजय दत्त को थोड़ा कॉमेडी मूड में दिखाया गया, वहीं जब उसकी मुलाकात शाहरुख खान से होती है तो वह उन्हें सर कहकर बुलाते हैं। सबसे सरप्राइजिंग तब होता है, जब ये खुलासा होता है कि आजाद के हर हाइजैक की प्लानिंग एक्चुअली माधवन यानि संजय दत्त ने ही की थी ।

दीपिका पादुकोण के किरदार ने किया प्रभावित

जवान में दीपिका पादुकोण का छोटा लेकिन बेहद दमदार रोल है । उन्होंने विक्रम राठौर ( शाहरुख खान ) की पत्नी का किरदार निभाया है। विक्रम की मौत ( जैसा कि ऐश्वर्या को पता होता है) के बाद वो अपने बेटे को स्ट्रांग बनाती है। वो उसे समझाती है कि आजाद कभी अपने पिता को देशद्रोही ना समझे, वे एक सच्चे देशभक्त थे । दीपिका ने बेहद इमोशनल किरदार अदा किया है। एक सीन में में वे जब एक भ्रष्ट आर्मी ऑफीसर को मौत के घाट उतारती हैं तो उनके एक्सप्रेशन देखकर कोई भी खौफ खा जाए।


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts