जवान में बेहद सरप्राइजिंग थी संजय दत्त की ये एंट्री, बेहद दमदार है दीपिका पादुकोण का किरदार

Published : Sep 07, 2023, 07:34 PM ISTUpdated : Sep 07, 2023, 08:16 PM IST
Sanjay Dutt in Jawan

सार

फिल्म जब क्लाइमेक्स की तरफ बढ़ रही थी तो मुन्नाभाई लुंगी, शर्ट, गॉगल के साथ स्कूटर में धमकेदार तरीके से एंट्री लेते हैं। जैसे ही संजू बाबा पर्दे पर नज़र आते हैं। पब्लिक में अचानक से एक्साइटमेंट आ जाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की जवान ज़बरदस्त तरीके से हिट हो गई है। मूवी के ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहे हैं। 7 सितंबर को छुट्टी के दिन रिलीज़ हुई मूवी को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है । फिल्म ने पहले सीन से जो रिद्म पकड़ी वो क्लाइमेक्स तक जारी रही । फिल्म में बहुत बड़ी स्टारकास्ट रही, लेकिन सबसे सरप्राइजिंग संजय दत्त की एंट्री रही । फिल्म जब क्लाइमेक्स की तरफ बढ़ रही थी तो मुन्नाभाई लुंगी, शर्ट, गॉगल के साथ स्कूटर में धमकेदार तरीके से एंट्री लेते हैं। जैसे ही संजू बाबा पर्दे पर नज़र आते हैं। पब्लिक में अचानक से एक्साइटमेंट आ जाता है। संजय दत्त कैमियो को अब तक छिपाकर रखा गया था । दर्शकों के लिए ये एकदम सरप्राइजिंग था ।

बेहद धांसू है संजय दत्त की एंट्री

जवान मूवी के क्लाइमेक्स सीन में महिला जेल में आजाद ( शाहरुख खान ) अपनी फीमेल गैंग के साथ काली ( विजय सेतुपति) को मैसेज दे रहा होता है । इस जेल को चारों तरफ से घेरने के लिए फोर्स लगाई जाती है। जिसे संजय दत्त लीड कर रहे होते हैं। संजू इस दौरान मद्रासी जैसे गेटअप में नज़र आते हैं । वे व्हाइट लुंगी और शर्ट में दिखाई देते हैं । स्कूटर में उनकी एंट्री होते ही सिनेमाघरों में जमकर सीटियां बजाई गई । इस दौरान जमकर क्लैपिंग भी की गई ।

संजू बाबा का सीक्रेट किरदार

संजय दत्त को थोड़ा कॉमेडी मूड में दिखाया गया, वहीं जब उसकी मुलाकात शाहरुख खान से होती है तो वह उन्हें सर कहकर बुलाते हैं। सबसे सरप्राइजिंग तब होता है, जब ये खुलासा होता है कि आजाद के हर हाइजैक की प्लानिंग एक्चुअली माधवन यानि संजय दत्त ने ही की थी ।

दीपिका पादुकोण के किरदार ने किया प्रभावित

जवान में दीपिका पादुकोण का छोटा लेकिन बेहद दमदार रोल है । उन्होंने विक्रम राठौर ( शाहरुख खान ) की पत्नी का किरदार निभाया है। विक्रम की मौत ( जैसा कि ऐश्वर्या को पता होता है) के बाद वो अपने बेटे को स्ट्रांग बनाती है। वो उसे समझाती है कि आजाद कभी अपने पिता को देशद्रोही ना समझे, वे एक सच्चे देशभक्त थे । दीपिका ने बेहद इमोशनल किरदार अदा किया है। एक सीन में में वे जब एक भ्रष्ट आर्मी ऑफीसर को मौत के घाट उतारती हैं तो उनके एक्सप्रेशन देखकर कोई भी खौफ खा जाए।


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?