Jawan Review: एक्शन, एंटरटेनर और मास्टरपीस, शाहरुख खान की फिल्म में थ्रिलर-सस्पेंस का डबल डोज

Jawan Movie Review In Hindi. शाहरुख खान की जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को रिलीज के साथ ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है। जवान एक्शन, एंटरटेनर और थ्रिलर से भरी एक शानदार फिल्म है। फिल्म में शाहरुख के लुक्स और स्टाइल ने सभी का दिल जीत लिया है।

Rakhee Jhawar | Published : Sep 7, 2023 6:24 AM IST / Updated: Sep 07 2023, 01:33 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की मच अवेटेड फिल्म जवान (Jawan) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों का उत्साह मूवी देखते ही दोगुना हो गया। साउथ डायरेक्टर एटली की जवान को रिलीज के साथ ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया है। फिल्म की दमदार स्टारकास्ट अपनी एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस करने में सफल रही। इसके अलावा फिल्म का जो सबसे धमाकेदार पार्ट शाहरुख का डबल रोल है। उनके किरदार में दिखाए गए डिफरेंट शेड्स फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाने के लिए काफी हैं। फिल्म देखकर कहा जा सकता है कि शाहरुख पूरी तरह से छाए हुए है। उन्होंने हमेशा की तरह अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से जिया है।

शाहरुख खान की स्क्रीन पर एंट्री और डिफरेंट लुक्स

शाहरुख खान की जवान रिलीज के साथ सिनेमाघरों में धमाका कर रही है। शाहरुख की स्क्रीन पर धमाकेदार एंट्री देखने वालों को सीटियां बजाने को मजबूर करती है। उनका स्टाइल-लुक और हरेक मूमेंट काफी शानदार है। कहा जा सकता है कि पठान अगर बम थी तो जवान एटमबम है। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख के लुक्स पर शानदार काम देखने को मिल रहा है। उनके अलग-अलग ट्रांसफॉर्मेशन बहुत ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। ये तो सभी जानते है कि वह किंग ऑफ रोमांस है, लेकिन पठान के बाद उन्होंने अपनी इमेज को एक्शन एक्टर में बदल लिया है। पठान में जहां शाहरुख ने धांसू एक्शन सीन्स किए वहीं, एक्शन के मामले में जवान में वह दो कदम आगे नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स कर साबित कर दिया है कि वे सिर्फ रोमांस ही नहीं स्क्रीन पर फाइट भी शानदार तरीके से कर सकते हैं।

ऐसी है SRK की जवान की कहानी

शाहरुख खान की फिल्म जवान में 2-3 कहानियों को दिखाया गया है और फिल्म में भष्टाचार का मुद्दा उठाया गया है। फिल्म की शुरुआत होती कि विक्रम राठौर (शाहरुख ) से, जो पानी में तैरता हुआ एक गांव में पहुंचता है।  ये कहानी है विक्रम राठौर की,  इसके बाद ट्रेन हाईजैक का सीन दिखाया गया है। जिसमें  आजाद (शाहरुख) किसानों का कर्ज माफ करवाने मेट्रो हाईजैक करता है ।  कृषि मंत्री से 40 हज़ार करोड़ की डिमांड की जातीै है। इस रकम को सरकार नहीं बल्कि बिजनेमैन से दिलाए जाने का बात कही गई है।  ट्रेन में मौजूद काली (विजय सेतुपति) की बेटी से  फोन करवाकर पिता से 40 हजार करोड़ रुपए मांगता है। पैसा मिलने के बाद ट्रेन में फंसे लोगों को छोड़ दिया जाता है, लेकिन गुनहगारों को पकड़ने आई पुलिस किसी को पहचान नहीं पाती है क्योंकि सभी के चेहरे पर पट्टी बंधी होती है। इसके एक सीन हेल्थ मिनिस्टर को किडनेप करने का भी दिखाया है। आजाद मंत्री का अपहरण कर अस्पतालों में सुविधाएं मुहैया करना और 50 बच्चों की ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से हुई मौत की सच्चाई को सामने लाने की डिमांड करता है

आजाद की शादी और नर्मदा को जेल

जवान की कहानी आगे बढ़ती है और इसमें नर्मदा (नयनतारा) और आजाद (शाहरुख खान) की शादी होती है। शादी वाली रात काली (विजय सेतुपति) इनके घर पर हमला करता है। काली, आजाद को पकड़कर ले जाता है और उसको टॉर्चर करता है और फिर होती है विक्रम राठौर (शाहरुख खान) की एंट्री जो आजाद को बचाता है। इसके बाद पुलिस नर्मदा को यह कहकर गिरफ्तार करती है कि वह अपने पति के साथ मिलकर गैर कानूनी काम करतीं हैं। जेल में उसकी मुलाकात आजाद की गैंग की लड़कियों से होती, जो उसे सच्चाई बताती है। यहां एक फ्लैश भी दिखाया है, जिसमें दीपिका पादुकोण की एंट्री होती है, जो विक्रम राठौर की पत्नी और आजाद की मां है। आजाद गैंग की सीनियर मेंबर  नर्मदा यानि नयनतारा  को आजाद के परिवार की पूरी कहानी सुनाती है और उसे सारी सच्चाई बताती है कि आजाद ये सब क्यों कर रहा है। नर्मदा को पता चलता है कि कैसे गलत तरीके से आजाद की मां को फांसी दी जाती है, जबकि गुनाह किसी और ने किया होता है। इसी बीच आजाद लड़कियों को बचाने जेल पहुंचता है। उधर काली विक्रम राठौर को आजाद समझकर पकड़ लेता है। क्या आजाद लड़कियों और अपनी पत्नी को छुड़ा पाता है। क्या विक्रम राठौर- आजाद मिलकर काली का खात्मा कर पाते है। क्या नर्मदा-आजाद के बीच की गलतफहमी दूर होती। ये सब जानने के लिए फिल्म देखना होगी। फिल्म का क्लाइमैक्स धांसू है, जिसमें संजय दत्त की एंट्री होती है, जो एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर है। फिल्म के आखिर में इस बात से भी पर्दा उठता है कि आखिर इस पूरे खेल का मास्टर माइंड कौन है।

SRK की जवान में करीब 11 हीरोइनें

शाहरुख खान की फिल्म जवान में करीब 11 एक्ट्रेसेस है। इनमें 2 साउथ एक्ट्रेस यानी नयनतारा और प्रियमणि। वहीं इसमें रिद्धि डोगरा, संजीता भट्टाचार्य, प्रियमणि, लहर खान, गिरिजा ओके, प्रियदर्शनी राजकुमार, सान्या मल्होत्रा भी है। दीपिका पादुकोण का फिल्म में कैमियो हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ गर्लगैंग ने भी जबरदस्त परफटर्मेंस दी है। नयनतारा जहां हाथ में मशीनगन लिए पुलिस ऑफिस के डैशिंग लुक में नजर आ रही है, वहीं दीपिका को साड़ी में फाइट करते देखा जा सकता है, जो काफी इम्प्रेसिव है।

शानदार डायरेक्शन, म्यूजिक और एक्शन

शाहरुख खान की फिल्म जवान का एटली में डायरेक्शन बेहतरीन तरीके से किया है। पूरी फिल्म में इतनी ज्यादा कसावट है कि वह दर्शकों को सीट से हिलने तक का मौका नहीं देती है। हां, कुछ जगह फिल्म थोड़ी उलझाऊं जरूर लगी है, लेकिन ओवरऑल जबरदस्त एंटरटेनर है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतरीन है। फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरी पड़ी है। शाहरुख स्क्रीन पर बेहद यंग दिखे हैं, उनको देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।

मैसेज भी देती है SRK की जवान

शाहरुख खान की फिल्म जवान एंटरटेन करने के साथ-साथ मैसेज भी देती है। इसमे कई सारे प्लॉट हैं जो मिलकर पूरी कहानी बनाते हैं। इसमें कर्ज में डूबे किसानों की आत्महत्या, लोगों की सेहत से खिलवाड़, लाइफ और एनवायमेंट को जहरीला बनाती इंडस्ट्रीज को बिना रोकटोक काम करने की इजाजत आदि को बहुत ही सलीके से दिखाया गया है। फिल्म की कहानी करप्शन के उस लेवल को भी दिखाती है जहां खराब हथियार के कारण सेना के जवान दुश्मनों को आगे फेल हो जाते हैं और अपने जान गवां बैठते हैं।

ये भी पढ़ें...

नयनतारा से रश्मिका मंदाना तक, 10 साउथ हीरोइनों में से कौन सबसे महंगी

कौन है ये साउथ एक्टर जिसके पास हैं 369 कारें और 340 Cr की प्रॉपर्टी

अगर SRK के इस आलीशान घर में रहना चाहते हैं तो चुकानी पड़ेगी इतनी रकम

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Ravindra Jadeja:Virat के बाद जडेजा ने भी लिया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास,कही दिल छू लेने वाली बात
Lonavala Accident: सैलाब में एक-एक कर बह गया पूरा परिवार...Bhushi Dam के पास हुए हादसा|Video
BJP: UP–महाराष्ट्र में इस वजह से खिसका भाजपा का जनाधार, समीक्षा में सामने आई यह सबसे बड़ी वजह
Sanjay Singh : Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन ने बनाया मास्टर प्लान
India T20 World Cup Win: Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi ने क्या कहा?| Surya Kumar Yadav|