शाहरुख खान को लगा बड़ा झटका, रिलीज होते ही इन HD साइट्स पर लीक हुई Jawan

Published : Sep 07, 2023, 10:08 AM IST
SRK

सार

खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में लीक हो गई है। अब इस खबर को सुनते ही हर कोई शॉक हो गया है। वहीं फिल्म के मेकर्स को भी इससे तगड़ा झटका लगा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इसी बीच फिल्म के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल यह फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसकी वजह से मेकर्स को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ऐसी पाइरेसी का सीधा असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिलेगा।

इन HD साइट्स पर लीक हुई 'जवान'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जवान' का पहला शो भी नहीं खत्म हुआ कि उससे पहले ही फिल्म लीक हो गई। यह फिल्म तमिलरॉकर्स (Jawan Tamil Rockers), एमपी4मूवीज, पागलवर्ल्ड, वेगामूवीज और फिल्मीजिला (Jawan filmyzilla) जैसी कई साइट्स पर लीक हुई है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन साइट्स पर फिल्म 'जवान' का HD प्रिंट लीक हुआ है। फिल्म के लीक होने के बाद माना जा रहा है कि मेकर्स को इसकी वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है।

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' भी हो गई थी लीक

'जवान' शाहरुख खान की पहली लीक होने वाली फिल्म नहीं है। इससे पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' भी लीक हुई थी, लेकिन लीक होने के बाद भी फिल्म ने जमकर कमाई की थी। इन सबके बीच लोगों की एक्साइटमेंट इतनी ज्यादा है क्योंकि सभी भारतीय भाषाओं तमिल, हिंदी और तेलुगु सहित कुल मिलाकर इसकी 9 लाख से अधिक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। यहां तक कि कई शहरों में रात के 2:15 से इसके शो शुरू हो रहे हैं। ऐसे में अब देखना खास होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर पाती है।

आपको बता दें इस फिल्म में शाहरुख खान 5 अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। वहीं इसमें शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति जैसे दिग्गज स्टार्स दिखाई देंगे। वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो होगा जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

और पढ़ें..

Watch Video: 48 साल की शिल्पा शेट्टी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, ऐसे फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड