Jawan: धमाकेदार अंदाज में हुआ शाहरुख खान की फिल्म का स्वागत, खचाखच भरे मॉर्निंग शोज

Shahrukh Khan Jawan Morning Shows Housefull. शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का फैन्स ने जबरदस्त तरीके से स्वागत किया है और मॉर्निंग शोज हाउसफुल रहे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एटली कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म का दर्शकों ने दिल से स्वागत किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई फिल्म के सुबह के शोज में दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोगों ने शाहरुख की फिल्म का धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया। बता दें कि फिल्म के मॉर्निग शो हाउसफुल रहे। कहा जा रहा है कि जवान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए लोगों ने रात से सिनेमाघरों के बाहर ढेरा जमा लिया था। आपको बता दें कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए पहले ही करीब 51 करोड़ रुपए कमा लिए है।

 

Latest Videos

 

ढोल-नगाड़ों से किया जवान का स्वागत

आपको बता दें कि मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर में जवान देखने लोग सुबह 6 बजे ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे। थिएटर के बाहर लोगों ने जमकर डांस भी किया। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वक्त शाहरुख खान और उनकी फिल्म जवान छाई हुई है। शाहरुख के फैन्स का एक्साइटमेंट देखते ही बनता है। वैसे फिल्म रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

 

 

जवान देखने वाले दर्शकों से की रिक्वेस्ट

शाहरुख खान के फैन पेज पर एक ट्वीट किया गया और इसके जरिए दर्शकों से रिक्वेस्ट की गई है कि वे फिल्म देखने के बाद इसके सीन्स सोशल मीडिया पर शेयर ना करें। ऐसा करने से फिल्म को नुकसान होगा और क्लिप शेयर करने वालों के खिलाफ लीग एक्शन भी लिया जा सकता है। ट्वीट में लिखा है- हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि वह सोशल मीडिया पर कोई भी सीन शेयर ना करें। फिल्म के किसी भी सीन को शेयर करने से कॉपीराइट का उल्लंघन हो सकता है और इससे आपका अकाउंट भी सस्पेंड किया जा सकता है। किसी भी सीन को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से बचें।

 

 

10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई शाहरुख खान की जवान

शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने फिल्म की रिलीज, रणनीति और इसके फायदों को लेकर अपनी बात शेयर की है। अतुल मोहन का कहना है कि जिस पैमाने पर जवान स्क्रीन पर धूम मचा रही है, उसे देखकर मैं रोमांचित हूं। उनके मुताबिक, यह फिल्म भारत भर में हिंदी में 5000 स्क्रीन्स पर शानदार तरीके से रिलीज की गई है। साउथ में फिल्म को 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। वहीं, विदेशों में फिल्म 4000 स्क्रीन्स पर देखा जा सकता है। कुल मिलाकर जवान को दुनियाभर में तकरीबन 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।

ये भी पढ़ें...

नयनतारा से रश्मिका मंदाना तक, 10 साउथ हीरोइनों में से कौन सबसे महंगी

कौन है ये साउथ एक्टर जिसके पास हैं 369 कारें और 340 Cr की प्रॉपर्टी

अगर SRK के इस आलीशान घर में रहना चाहते हैं तो चुकानी पड़ेगी इतनी रकम

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts