इस तारीख को यहां होगा परिणीति चोपड़ा का वेडिंग रिसेप्शन, वायरल हुआ कार्ड

Published : Sep 06, 2023, 11:31 PM ISTUpdated : Sep 07, 2023, 02:08 AM IST
Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding Date Out

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन 17 सितम्बर से 24 सितम्बर तक चलेंगे। वहीं, उनका वेडिंग रिसेप्शन 30 सितम्बर को चंडीगढ़ में होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी इसी महीने होनी है। उनकी शादी की तारीख के बाद अब उनके वेडिंग रिसेप्शन को लेकर भी अपडेट सामने आ गया है। दरअसल, परिणीति और राघव का रिसेप्शन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक़, यह रिसेप्शन 30 सितम्बर को चंडीगढ़ में होगा। रिसेप्शन का यह आमंत्रण पत्र राघव चड्ढा की ओर से भेजा गया है। इससे पहले परिणीति और राघव की शादी को लेकर अपडेट मीडिया में वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि परिणीति और राघव की शादी के फंक्शन 17 सितम्बर से शुरू होकर 24 सितम्बर चलेंगे।

 

 

उदयपुर में होगी परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 23 और 24 सितम्बर को राजस्थान के उदयपुर में होगी। कपल के शादी के फंक्शन उदयपुर के लग्जरी होटल द लीला पैलेस में होंगे। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "सिर्फ करीबी फैमिली मेंबर्स और दोस्त ही वहां ठहरेंगे। अन्य मेहमानों के लिए वेडिंग वैन्यू के आसपास की लग्जरी प्रॉपर्टीज बुक कर दी गई हैं। यह ग्रैंड पंजाबी वेडिंग होने वाली है। शादी के सेलिब्रेशन 24 सितम्बर को पूरे होंगे।" बताया जा रहा है कि शादी के फंक्शन 17 सितम्बर से शुरू हो जाएंगे। शादी में 200 मेहमान शामिल होंगे।

परिणीति -राघव के वेडिंग वैन्यू पर होंगे पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में कई राजनेता शिरकत करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । होटल्स को भी इस बात का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की रेकी भी की जा रही है।

इसी साल मई में हुई परिणीति-राघव की सगाई

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इसी साल मई में दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी। इस सेरेमनी में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। परिणीति ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, "हर चीज जिसके लिए मैंने प्रार्थना की...मैं हां कह दी।"

और पढ़ें….

शाहरुख़ खान की 'जवान' का दुनियाभर में तहलका, बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार