इस तारीख को यहां होगा परिणीति चोपड़ा का वेडिंग रिसेप्शन, वायरल हुआ कार्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन 17 सितम्बर से 24 सितम्बर तक चलेंगे। वहीं, उनका वेडिंग रिसेप्शन 30 सितम्बर को चंडीगढ़ में होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी इसी महीने होनी है। उनकी शादी की तारीख के बाद अब उनके वेडिंग रिसेप्शन को लेकर भी अपडेट सामने आ गया है। दरअसल, परिणीति और राघव का रिसेप्शन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक़, यह रिसेप्शन 30 सितम्बर को चंडीगढ़ में होगा। रिसेप्शन का यह आमंत्रण पत्र राघव चड्ढा की ओर से भेजा गया है। इससे पहले परिणीति और राघव की शादी को लेकर अपडेट मीडिया में वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि परिणीति और राघव की शादी के फंक्शन 17 सितम्बर से शुरू होकर 24 सितम्बर चलेंगे।

 

Latest Videos

 

उदयपुर में होगी परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 23 और 24 सितम्बर को राजस्थान के उदयपुर में होगी। कपल के शादी के फंक्शन उदयपुर के लग्जरी होटल द लीला पैलेस में होंगे। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "सिर्फ करीबी फैमिली मेंबर्स और दोस्त ही वहां ठहरेंगे। अन्य मेहमानों के लिए वेडिंग वैन्यू के आसपास की लग्जरी प्रॉपर्टीज बुक कर दी गई हैं। यह ग्रैंड पंजाबी वेडिंग होने वाली है। शादी के सेलिब्रेशन 24 सितम्बर को पूरे होंगे।" बताया जा रहा है कि शादी के फंक्शन 17 सितम्बर से शुरू हो जाएंगे। शादी में 200 मेहमान शामिल होंगे।

परिणीति -राघव के वेडिंग वैन्यू पर होंगे पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में कई राजनेता शिरकत करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । होटल्स को भी इस बात का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की रेकी भी की जा रही है।

इसी साल मई में हुई परिणीति-राघव की सगाई

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इसी साल मई में दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी। इस सेरेमनी में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। परिणीति ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, "हर चीज जिसके लिए मैंने प्रार्थना की...मैं हां कह दी।"

और पढ़ें….

शाहरुख़ खान की 'जवान' का दुनियाभर में तहलका, बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया