
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) के प्रमोशन में में व्यस्त हैं और इसकी सफलता के लिए तीर्थ यात्राएं भी कर रहे हैं। पिछले दिनों जहां वे जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी के दरवार में पहुंचे थे तो अब उन्होंने आंध्रप्रदेश के तिरुमाला पहुंचकर वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए। तिरुपति बालाजी के दर्शनों के दौरान का शाहरुख़ खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से कई इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
पारंपरिक पोशाक में नजर आए शाहरुख़ खान
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख़ खान ने तिरुमाला, तिरुपति देवस्थानम की परम्परा के अनुसार पोशाक पहनी हुई है। आम दर्शनार्थियों के साथ-साथ शाहरुख़ खान भगवान वेंकटेश के दर्शन करते हैं। माथा टेकते हैं और फिर आगे बढ़ जाते हैं। शाहरुख़ के साथ 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म की बाक़ी टीम भी नजर आ रही हैं। शाहरुख़ खान का इस तरह भक्ति में डूबा हुआ अंदाज़ देखकर कई लोगो उनकी सराहना कर रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं, जो उनकी मंशा पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
इंटरनेट यूजर्स ने शाहरुख़ के वीडियो पर किए ऐसे कमेंट
शाहरुख़ खान का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "मूवी आती है, तब ही ये एक्टर्स क्यों मंदिर में जाते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "यह आदमी प्रमोशन के लिए धर्म का इस्तेमाल करता है।" एक यूजर ने लिखा है, "मुझे लगता है कि उन्होंने यह नया ट्रेंड बना लिया है कि मंदिर जाओ और जनता के दिल में बस जाओ कि यार मंदिर जाता है सही है।" एक यूजर का कमेंट है, "जब वहां साफ़तौर पर लिखा है कि हिंदू धर्म के अलावा किसी और को अनुमति नहीं है तो फिर उन्होंने इजाजत कैसे दे दी।"
7 सितम्बर को रिलीज हो रही ‘जवान’
बात 'जवान' की करें तो एटली कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस पैन इंडिया फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी देखा जा सकेगा। फिल्म में शाहरुख़ खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
शाहरुख़ की 'JAWAN' तोड़ेगी 10 सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड? इनमें 8 साउथ की
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।