'जवान' की रिलीज से पहले शाहरुख़ खान ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन, भड़के लोग कर रहे ऐसे कमेंट

शाहरुख़ खान ने 'जवान' की रिलीज से पहले आंध्रप्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम पहुंचकर भगवान वेंकटेश के दर्शन किए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) के प्रमोशन में में व्यस्त हैं और इसकी सफलता के लिए तीर्थ यात्राएं भी कर रहे हैं। पिछले दिनों जहां वे जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी के दरवार में पहुंचे थे तो अब उन्होंने आंध्रप्रदेश के तिरुमाला पहुंचकर वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए। तिरुपति बालाजी के दर्शनों के दौरान का शाहरुख़ खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से कई इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

पारंपरिक पोशाक में नजर आए शाहरुख़ खान

Latest Videos

वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख़ खान ने तिरुमाला, तिरुपति देवस्थानम की परम्परा के अनुसार पोशाक पहनी हुई है। आम दर्शनार्थियों के साथ-साथ शाहरुख़ खान भगवान वेंकटेश के दर्शन करते हैं। माथा टेकते हैं और फिर आगे बढ़ जाते हैं। शाहरुख़ के साथ 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म की बाक़ी टीम भी नजर आ रही हैं। शाहरुख़ खान का इस तरह भक्ति में डूबा हुआ अंदाज़ देखकर कई लोगो उनकी सराहना कर रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं, जो उनकी मंशा पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।

इंटरनेट यूजर्स ने शाहरुख़ के वीडियो पर किए ऐसे कमेंट

शाहरुख़ खान का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "मूवी आती है, तब ही ये एक्टर्स क्यों मंदिर में जाते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "यह आदमी प्रमोशन के लिए धर्म का इस्तेमाल करता है।" एक यूजर ने लिखा है, "मुझे लगता है कि उन्होंने यह नया ट्रेंड बना लिया है कि मंदिर जाओ और जनता के दिल में बस जाओ कि यार मंदिर जाता है सही है।" एक यूजर का कमेंट है, "जब वहां साफ़तौर पर लिखा है कि हिंदू धर्म के अलावा किसी और को अनुमति नहीं है तो फिर उन्होंने इजाजत कैसे दे दी।"

 

 

7 सितम्बर को रिलीज हो रही ‘जवान’

बात 'जवान' की करें तो एटली कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस पैन इंडिया फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी देखा जा सकेगा। फिल्म में शाहरुख़ खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें…

शाहरुख़ की 'JAWAN' तोड़ेगी 10 सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड? इनमें 8 साउथ की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts