'मैं इसके लायक नहीं हूं..' बीच इंटरव्यू में फूट-फूटकर क्यों रोने लगे सनी देओल? देखें VIDEO

Published : Sep 08, 2023, 10:34 AM ISTUpdated : Sep 08, 2023, 12:40 PM IST
Sunny Deol

सार

सनी देओल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंटरव्यू के बीच में ही फूट-फूटकर रोने लगते हैं। इसके साथ ही वो इसके पीछे का कारण भी बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इस समय 'गदर 2' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। उन्हें इस फिल्म के लिए दर्शकों से अपार प्यार और सराहना मिल रही है। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल भावुक हो गए। दरअसल सनी जैसे ही शो में पहुंचे, वैसे ही लोगों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया ऐसे में वो अपने आंसू को रोक नहीं पाए।

सनी देओल ने कही यह बात

सनी ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि उनके आंखों में आंसू हैं, यह सुनकर सनी और ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं। इसके बाद सनी कहा हैं, ‘जिस तरह से ये लोग खुश हो रहे हैं जो मैंने किया है, तो यकीन नहीं हो रहा मैं इसके लायक हूं या नहीं, लेकिन मुझे यकीन है कि मैं इसके लायक हूं।’

 

अब सनी देओल की इस वीडियो को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक सनी की खूब तारीफ कर रहे हैं। अमीषा ने लिखा, 'हमारी इंडस्ट्री के सबसे विनम्र सुपरस्टार और पूरा देश उन्हें प्यार करता है।' बॉबी ने अपनी भाई के लिए लिखा, 'लव यू भैया।' वहीं बोनी कपूर ने लिखा, 'दुनिया मानेगी कि आप बहुत सेंसिटिव हैं क्योंकि आप बहुत अच्छे इंसान हैं।'

500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है 'गदर 2'

आपको बता दें 'गदर 2' की कहानी तारा सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को सीमा पार करने में मदद करता है, क्योंकि उसे पाकिस्तान में बंदी बना लिया गया जाता है। 'गदर 2' ने रिलीज के कुछ ही दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 'गदर 2' उस हिट फिल्म का सीक्वल है, जो 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी, ओम पुरी और लिलेट दुबे भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी।

और पढ़ें..

49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने बोल्डनेस से उड़ाए सबसे होश, कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती आईं नजर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के सबसे महंगे पब पर एक और मुसीबत, कौन से डॉक्यूमेंट ले गई IT टीम?
ऋचा चड्ढा की वो 6 फ्लॉप फिल्में, जिन्होंने मेकर्स के डुबाए करोड़ों