Sitaare Zameen Par ने जीता महेश बाबू का दिल, भर-भर कर की आमिर खान की तारीफ़

Published : Jun 23, 2025, 01:16 PM IST
Mahesh Babu On Sitaare Zameen Par

सार

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और महेश बाबू जैसे सुपरस्टार का दिल जीता। जावेद अख्तर ने भी फिल्म की सफलता पर खुशी जताई।

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई ही नहीं कर रही है, बल्कि हर सिनेमा लवर का दिल जीत रही है। यहां तक कि तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू भी इस फिल्म के कायल हो गए हैं। उन्होंने फिल्म देखने के बाद ना केवल इसका रिव्यू किया, बल्कि इसके लिए आमिर खान की तारीफ़ भी की है। सिर्फ महेश बाबू ही नहीं, दिग्गज राइटर जावेद अख्तर भी फिल्म की कमाई के लिए आमिर को बधाई देने से खुद को नहीं रोक पाए हैं। जानिए अपने बयान में किसने क्या कहा?

महेश बाबू ने किया 'सितारे ज़मीन पर' का रिव्यू

महेश बाबू ने आमिर खान स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' का रिव्यू करते हुए X पर लिखा है, "सितारे ज़मीन पर...बेहद चमकदार आर कैसी...यह आपको हंसाएगी, रुलाएगी और ताली बजाने को मजबूर करेगी। आमिर खान की सभी क्लासिक्स की तरह आप चेहरे पर बहुत बड़ी मुस्कान लिए बाहर निकलेंगे।" महेश बाबू ने इसके साथ एक्टर आमिर खान, एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा, डायरेक्टर आर.एस प्रसन्ना, प्रोडक्शन बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड, संगीतकार शंकर एहसान लॉय और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य समेत टीम के अन्य सदस्यों को टैग किया है।

 

 

जावेद अख्तर ने 'सितारे समीन पर' की कमाई पर ख़ुशी जताई

गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने 'सितारे ज़मीन पर' की शानदार कमाई पर ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने X पर लिखा है, "सितारे ज़मीन पर' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जो छलांग लगाई है, उसके बारे जान कर बेहद ख़ुशी हुई। कौन कहता है कि अच्छी फ़िल्में दर्शकों को पसंद नहीं आतीं। आमिर खान और उनकी टीम को बधाई।"

 

 

'सितारे ज़मीन पर' ने अब तक कितनी कमाई की?

आर.एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे ज़मीन पर' ने तीन दिन में भारत में लगभग 58.9 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 20.2 करोड़ और तीसरे दिन लगभग 28 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन भारत में किया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म लगभग 80 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई को पार कर गई है। फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया डिसूजा, गुरपाल सिंह, डॉली अहलुवालिया, दीपराज राणा और ब्रिजेन्द्र काला की अहम् भूमिका है। फिल्म के असली स्टार अरौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भानुशाली हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी