
Sholay Restored Version Release: इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक शोले (Sholay) को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। खबर ऐसी है कि सुनने के बाद हर कोई झूम उठेगा। दरअसल, डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की फिल्म शोले, जो 1975 में रिलीज हुई थी, को एक बार फिर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म रिलीज के साथ इसमें जबरदस्त ट्विस्ट भी देखने मिलेगा। आपको बता दें कि शोले को इस बार इसकी ओरिजनल एंडिंग के साथ रिलीज किया जाएगा। साथ ही इसके डिलीट किए सीन्स भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि फिल्म का अनकट वर्जन इटली के बोलोग्ना में इल सिनेमा रिट्रोवाटो फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार किया गया है। इसकी स्क्रीनिंग ओपन-एयर पियाजा मैगीगोर में 27 जून को होगी।
फिल्म शोले की स्क्रीनिंग दर्शकों के लिए होगी। दर्शकों को बिग स्क्रीन पर पहले कभी न देखी गई शोले की फुटेज देखने का मौका मिलेगा। शोले के इस ऐतिहासिक वर्जन में फिल्म का ओरिजनल क्लाइमैक्स और हटाए गए सीन्स शामिल होंगे, जिन्हें थिएटर रिलीज वक्त हटा दिया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को रिस्टोर करने में करीब 3 साल का समय लगा। ये फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और सिप्पी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच कोलैबोरेशन से तैयार की गई है। इस प्रोजेक्ट में मुंबई और लंदन से प्राप्त दुर्लभ अभिलेख सामग्रियों का उपयोग किया गया, जिनमें दो इंटरपॉजिटिव और एक रियर कलर रिवर्सल इंटरमीडिएट शामिल थे, जिसमें खोए हुए सीन्स शामिल थे। आपको बता दें कि शोले 70 मिमी में स्टीरियोफोनिक साउंड के साथ शूट की गई पहली भारतीय फिल्म थी।
सलीम-जावेद की जोड़ी द्वारा लिखित फिल्म शोले एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और त्रासदी का मिक्चर है। इसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे स्टार्स नजर आए थे। 1975 में आई इस फिल्म की रिलीज को 50 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी ये फिल्म लोग देखना पसंद करते हैं। फिल्म एक-एक डायलॉग्स और सीन्स आज भी लोगों को याद है। रमेश सिप्पी ने फिल्म शोले को 3 करोड़ के बजट में तैयार किया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 35 करोड़ का कलेक्शन किया था।