Sardaar ji 3 Trailer: बैन के बावजूद दिलजीत दोसांझ की फिल्म में दिखी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर

Published : Jun 23, 2025, 09:57 AM IST
Sardaar Ji 3 Trailer

सार

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज़, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी से सरप्राइज। फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं होगी, सिर्फ़ ओवरसीज़ मार्केट में।

दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रविवार को रिलीज हुआ। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने सबको हैरान कर दिया है। वजह पाकिस्तानी स्टार्स का भारत में बैन होना है। दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद से पड़ोसी मुल्क के लोगों को ना केवल भारत छोड़ने को कहा गया, बल्कि वहां के स्टार्स को भारत में काम करने से भी रोक दिया गया। यहां तक कि उनके सोशल मीडिया हैंडल्स तक इंडिया में बैन हैं।

हानिया आमिर के रिप्लेसमेंट के लगाए जा रहे थे कयास

पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद से रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर को रिप्लेस किया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ट्रेलर में उनकी मौजूदगी ने यह साफ़ कर दिया है। हानिया इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आ रही हैं।  कहानी में ट्विस्ट यह है कि इस फिल्म को अब भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। यह केवल ओवरसीज मार्केट में रिलीज होगी।

दिलजीत दोसांझ ने की 'सरदार जी 3' की रिलीज की घोषणा

दिलजीत दोसांझ ने रविवार को 'सरदार जी 3' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसकी रिलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा, "27 जून को 'सरदार जी 3' सिर्फ ओवरसीज में रिलीज होगी। FADH LAO BHOOND DIAN LATTAN."

 

 

भारत में 'सरदार जी 3' का ट्रेलर यूट्यूब पर नहीं

दिलजीत दोसांझ के सोशल मीडिया पर 'सरदार जी 3' का ट्रेलर मौजूद है। लेकिन यह यूट्यूब पर भारत में उपलब्ध नहीं है। यूट्यूब पर 'सरदार जी 3' का ट्रेलर सर्च करने पर मैसेज, "अपलोडर ने यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं कराया है।" हालांकि, फिल्म का टीजर और गाने यूट्यूब पर देखे जा सकते हैं।

FWICE ने की थी 'सरदार जी 3' को बैन करने की मांग

11 जून को फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज यानी FWICE सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से अपील की थी कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म को सर्टिफिकेट ना दिया जाए। बता दें कि 'सरदार जी 3' में सिर्फ हानिया आमिर ही नहीं, पाकिस्तान के नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे एक्टर भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन अमर हुंदल ने किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी