62 साल के इस हीरो की दुल्हन बनी महिमा चौधरी? शादी की फोटो वायरल

Published : Oct 30, 2025, 03:57 PM IST
mahima chaudhry sanjay mishra wedding

सार

महिमा चौधरी दूसरी बार दुल्हन बनी है। उन्होंने खुद से 10 साल बड़े 62 साल के एक्टर संजय मिश्रा से शादी कर ली है। दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटो देखकर कइयों को जोरदार झटका भी लगा। जानते हैं क्या है इस शादी का सच।

संजय मिश्रा और महिमा चौधरी ने शादी कर ली है। सामने आई शादी की फोटो में संजय सफेद कलर का कुर्ता-पजामा और गाजरी कलर की जैकेट में नजर आ रहे हैं। वहीं, महिमा सुर्ख लाल रंग की बनारसी साड़ी, मांग टीका, हैवी नेकलेस और हाथों में भरी-भरी चूडियां पहने दिख रही हैं। बता दें कि दोनों की उम्र में करीब 10 साल का अंतर है, संजय जहां 62 साल के हैं तो महिमा 52 साल की है। दोनों की दूल्हा-दुल्हन के लुक वाली फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर कई लोग हैरान भी हो रहे हैं।

क्या है महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का शादी का सच

महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। इतना ही दोनों को फोटोग्राफर्स बधाई भी दे रहे हैं। पोज देते हुए महिमा पैप्स से कहती है कि आप लोग शादी में नहीं आए, लेकिन मिठाई खाकर जाएं। ये देखकर वहां मौजूद लोग कन्फ्यूज नजर आए। अब सबका कन्फ्यूनज दूर करते हुए आपको बता दें कि संजय-महिमा ने असली में शादी नहीं की है। दरअसल, वे अपनी फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी का प्रमोशनल कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान दोनों को दूल्हा-दुल्हन के लुक में स्पॉट किया गया। बता दें कि इस फिल्म में महिमा, संजय की दूसरी पत्नी का किरदार निभा रही है। इस मूवी के डायरेक्टर सिद्धांत राज है और ये जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभी फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें... 1000 फिल्म-6050 गाने, वो सिंगर जो बना शाहरुख-सलमान की आवाज फिर क्यों हुआ बर्बाद

 

महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का वर्कफ्रंट

महिमा चौधरी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, लेकिन इंडस्ट्री में वे अपनी खास पहचान नहीं बना पाई। फिर उन्हें कैंसर हो गया और वे अपना ट्रीटमेंट करने लगी। ठीक होने के बाद उन्होंने दोबारा फिल्मों में काम शुरू किया। वे इमरजेंसी और नादानियां जैसी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, ये दोनों फिल्में भी दम नहीं दिखा पाईं। अब वे संजय मिश्रा के साथ फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी में नजर आएंगी। संजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं। वे इस साल बैडएस रवि कुमार, भूल चूक माफ, सन ऑफ सरदार 2 और हीर एक्सप्रेस में नजर आए।

ये भी पढ़ें... OTT पर अनन्या पांडे की 7 बेस्ट मूवीज, थ्रिलर-रोमांस का एक-साथ लें मजा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!