बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य 67 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 30 अक्टूबर 1958 को कानपुर में हुआ था। अभिजीत ने एक से एक गाने गाकर फैन्स के दिलों में एक खास जगह बनाई। आज भी उनके गाने लोग सुनना पसंद करते हैं। उन्होंने शाहरुख-सलमान के लिए गाने गाए।

90 के दशक के मोस्ट पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य 67 साल के हो गए हैं। उनके द्वारा गाए आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं। कम ही लोग जानते हैं कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई करने मुंबई आए थे, लेकिन उनका मन शुरू से ही संगीत की तरफ रहा। उन्होंने पढ़ाई के साथ अपना शौक भी जारी रखा है। संगीतकार आरडी बर्मन के एक फोन कॉल ने उनकी किस्मत पलटकर रख दी थी। आपको बता दें कि वे किशोर कुमार को अपना आइडल मानते हैं।

कितने गाने गाए अभी तक अभिजीत भट्टाचार्य ने

अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने अभी तक सिंगिंग करियर में करीब 6050 गाने गाए हैं। उन्होंने बंगाली, मराठी, नेपाली, तमिल, भोजपुरी, पंजाबी और उड़िया सहित अन्य भाषाओं में की तकरीबन 1000 फिल्मों में गाने गाए हैं। उन्हें आरडी बर्मन ने एक बंगाली फिल्म में आशा भोसले के साथ गाने का मौका दिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बर्मन दा के साथ स्टेज शो के जरिए की थी। बॉलीवुड में उन्होंने देव आनंद के बेटे की फिल्म आनंद और आनंद के लिए पहली बार गाना गाया था। धीरे-धीरे संगीतकारों द्वारा उनकी आवाज पसंद की जाने लगी और फिर उन्हें एक के बाद एक ऑफर मिलने लगे। 1990 में आई सलमान खान की फिल्म बागी के लिए उन्होंने एक चंचल शौक हसीना.., चांदनी रात है.. और हर कसम से बढ़ी है कसम प्यार.. जैसे गाने गाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। शाहरुख खान के लिए उन्होंने पहली बार फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के लिए जरा सा झूम लूं.. गाना गाया था। बाद में वे शाहरुख की कई फिल्मों में रोमांटिक गाने गाकर हिट हुए।

ये भी पढ़ें... कौन है सिमर भाटिया, अमिताभ बच्चन के नाती की बनी हीरोइन-अक्षय कुमार से खास कलेक्शन

किन फिल्मों के अभिजीत भट्टाचार्य ने गाए गाने

अभिजीत भट्टाचार्य ने यस बॉस, बादशाह, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, रक्षक, डर, बीवी नंबर 1, कुली नंबर 1, अनाड़ी नंबर 1, राजा बाबू, जोरू का गुलाम, जोश, धड़कन, जुदाई, राज, प्यार तो होना ही था, खूबसूरत, आप मुझे अच्छे लगने लगे, चल मेरे भाई, जोड़ी नंबर 1, खिलाड़ी, खिलाड़ी 420, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी सहित कई फिल्मों में अपनी आवाज दी। वे टीवी के कई रियलिटी शो में बतौर गेस्ट भी नजर आए। अभिजीत ने शाहरुख खान के लिए कई गाने गाए हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने उनके लिए गाना ना गाने का फैसला लिया था। दरअसल, उन्होंने शाहरुख की फिल्म मैं हूं ना और ओम शांति ओम में गाना गाया, लेकिन उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया था।

अभिजीत भट्टाचार्य से जुडे़ विवाद

अभिजीत भट्टाचार्य के बड़बोलेपन के कारण उनका करियर बर्बाद हुआ। उन्होंने कई विवादित बयान दिए, जिसकी वजह से उन्हें करियर में काफी नुकसान झेलना। उन्होंने सलमान खान के हिट एंड रन केस में उनका सपोर्ट करते हुए कहा था- 'कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत मरेगा'। उन्होंने ये भी कहा था कि शाहरुख खान के लिए गाने गाकर उन्होंने उन्हें हिट कराया था, लेकिन जब से उन्होंने उनके लिए गाना बंद किया तो वे लुंगी डांस करने लगे। आपको बता दें कि अभिजीत अभी भी गाने गा रहे हैं, लेकिन लाइमलाइट में दूर हैं। काफी सालों से उनका ऐसा कोई गाना नहीं आया, जिसे याद रखा जा सके। अब वे ज्यादातर बंगाली फिल्मों में गायन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... OTT पर अनन्या पांडे की 7 बेस्ट मूवीज, थ्रिलर-रोमांस का एक-साथ लें मजा