- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन है सिमर भाटिया, अमिताभ बच्चन के नाती की बनी हीरोइन-अक्षय कुमार से खास कलेक्शन
कौन है सिमर भाटिया, अमिताभ बच्चन के नाती की बनी हीरोइन-अक्षय कुमार से खास कलेक्शन
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक और स्टार किड की एंट्री हो रही है। बता दें कि सिमर भाटिया फिल्म इक्कीस से डेब्यू कर रही है, जिनका अक्षय कुमार से खास रिश्ता है। बुधवार को इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था। वे फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगी।

बॉलीवुड न्यू स्टार किड सिमर भाटिया
सिमर भाटिया नई स्टार किड है, जो फिल्मी दुनिया में अपनी पारी शुरू करने जा रही है। वे डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस से एक्टिंग में डेब्यू कर रही है। मूवी का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ था।
सिमर भाटिया का अक्षय कुमार से कनेक्शन
फिल्म इक्कीस का ट्रेलर रिवील होते ही सिमर भाटिया सबसे ज्यादा लाइमलाइट में आ गई हैं। आपको बता दें कि सिमर, अक्षय कुमार की भांजी है। वे अक्षय की छोटी बहन अलका भाटिया की बेटी हैं।
ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार इन 6 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे तहलका, मेकर्स की होगी चांदी
लाइमलाइट से दूर रही सिमर भाटिया
अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया और उनके पहले पति वैभव कपूर की बेटी सिमर भाटिया का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है। उनकी मां ने बाद में 2012 में रियल एस्टेट बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की। सिमर हमेशा लाइमलाइट से दूर रही।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं सिमर भाटिया
सिमर भाटिया के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने विदेश से हायर एजुकेशन प्राप्त किया है। वे कई सालों तक यूनाइटेड स्टेट्स में रही और उनका इंटरेस्ट क्रिएटिव आर्ट्स में रहा है।
घूमने का शौक है सिमर भाटिया को
बता दें कि सिमर भाटिया को घूमने-फिरने का काफी शौक है। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उन्होंने अपने वेकेशन से जुड़ी कई शानदार फोटोज शेयर कर रखी हैं। उन्होंने अपनी कॉलेज लाइफ की भी कुछ झलकियां इसमें दिखाई हैं।
सिमर भाटिया की फिल्म इक्कीस के बारे में
सिमर भाटिया प्रोड्यूसर दिनेश विजान की फिल्म इक्कीस से डेब्यू कर रही हैं। इस मूवी को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जिन्होंने अंधाधुन और बदलापुर जैसी फिल्में बनाई हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म इक्कीस
फिल्म इक्कीस भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गए थे। फिल्म में सिमर भाटिया, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत लीड रोल में है। फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... Ananya Panday हर महीने कितना कमाती हैं, इतनी है एक फिल्म की फीस और कुल संपत्ति