Eid Mubarak 2025: Mahira Khan का ईद पर धमाका! चांद नवाब की रिपोर्टिंग फिर हुई ज़िंदा !

सार

माहिरा खान ( Mahira Khan ) ने ईद के मौके पर चांद नवाब की मशहूर रिपोर्टिंग क्लिप को दोहराया। रेलवे स्टेशन पर शूटिंग के दौरान उन्हें इस वायरल सीन की याद आई, जिसे उन्होंने मजेदार अंदाज में पेश किया।

Eid Mubarak 2025 : पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ( Pakistani actress Mahira Khan ) ने मशहूर पत्रकार चांद नवाब ( Chand Nawab ) की वायरल ईद ( Eid ) रिपोर्टिंग क्लिप को रिक्रिएट किया है। शनिवार को माहिरा ने एक रील रिलीज की, जिसमें उन्होंने 2008 की वायरल क्लिप को रिपीट करने की कोशिश की है। इसमें वे पाकिस्तानी जर्नलिस्ट चांद नवाब को रेलवे स्टेशन पर लोगों के अपने प्रियजनों के साथ त्यौहार मनाने के बारे में रिपोर्टिंग करते दिख रहे थे।

बजरंगी भाईजान का  सबसे हिट सीन

चांद नवाब की रिपोर्टिंग और उनका भोलाभाला अंदाज को सलमान खान की बजरंगी भाईजान में इस सीन को हुबहू नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर फिल्माया गया था। इससे पहले चांद नवाब की क्लिप इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी।  फिर इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में इसे रिक्रिएट किया था। वहीं सिंगर आतिफ असलम ने भी चांद नवाब की रिपोर्ट को रिक्रिएट किया था। 

Latest Videos

माहिरा खान ने रिक्रिएट किया चांद नवाब वाला सीन

अब माहिरा ने इस वायरल क्लिप को फिर से बनाया था, और इससे चांद नवाब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। क्लिप शेयर करते हुए माहिरा ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और वहां की सेटिंग ने उन्हें वायरल क्लिप की याद दिला दी। इंस्टाग्राम पर क्लिप शेयर करते हुए माहिरा ने लिखा, "ईद आने वाली है और ट्रेन स्टेशन पर शूट थी - चांद नवाब तो बनता है।"

 

 

 

इंटरनेट यूजर्स ने माहिरा खान के लिए किए मजेदार कॉमेन्ट

जैसे ही माहिरा ने क्लिप शेयर की, यह कुछ ही समय में वायरल हो गई। एक यूजर ने लिखा, "आतिफ असलम के बाद माहिरा खान भी।" दूसरे ने लिखा, "रिकॉल वैल्यू बहुत शानदार है!" एक नेटिजन ने लिखा, "15 साल लेट हैं आप! लेकिन...ठीक है! खूबसूरत लोग कर लेते हैं ऐसा।" एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "यह चांद नवाब हर कोई डिजर्व करता है।"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kangana Ranaut को मिले 1 लाख के बिल पर बवाल, Electricity Board ने बताई दावे की असलियत
Madhya Pradesh के ईसागढ़ तहसील में गुरुजी महाराज मंदिर पहुंचे PM Modi, विधिवत की पूजा-अर्चना की