Salman Khan On His Film Success: सलमान खान ने खुलासा किया कि उन्होंने 'मैंने प्यार किया' के बाद कभी अपनी फिल्मों की सफलता के लिए प्रार्थना नहीं की। उन्होंने सेट पर देरी से पहुंचने की खबरों पर भी सफाई दी।
Sikandar Salman Khan Interesting Revelation: सलमान खान की मानें तो उन्होंने कभी अपनी फिल्म की सफलता के प्रार्थना नहीं की है। उन्होंने एक हालिया बातचीत में उन्होंने यह दावा किया। दरअसल, सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट से बात की और बताया कि आखिर वे अपनी फिल्मों की सफलता के लिए प्रार्थना क्यों नहीं करते। सलमान ने इस दौरान बतौर लीड हीरो अपनी पहली 'मैंने प्यार किया' का भी जिक्र किया और कहा कि इस फिल्म के अलावा उन्होंने कभी किसी फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना नहीं की।
सलमान खान ने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में कहा, "सिकंदर की सफलता उन फैन्स और फैमिलीज की दया पर निर्भर करती है, जो यह फिल्म देखने जाना चाहते हैं। मैं आज ही सोच रहा था कि क्या कभी मैंने किसी फिल्म की सफलता के लिए दुआ की है। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी 'मैंने प्यार किया' के अलावा किसी भी फिल्म की सक्सेस के लिए दुआ मांगी है। लेकिन मैं जानता हूं कि मेरी मां, मेरी बहन और मेरे प्रियजन यह जरूर करते होंगे। लेकिन मैंने 'ये पिक्चर हिट होनी चाहिए। उसे बड़ी होनी चाहिए।' ऐसा कभी नहीं किया। फिर चाहे फिल्म का हश्र जो भी हो। यह हिट हो या फ्लॉप। मैंने कभी वह (प्रार्थना) नहीं किया। सिर्फ एक बात जो मायने रखती है, वह है कि लोगों को आपके काम से मजा आना चाहिए। मैं यह नहीं कहता कि मैं देश के सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक हूं। मैं यह नहीं करता।"
सलमान खान ने इसी बातचीत के दौरान उन ख़बरों पर भी सफाई दी, जिनमें कहा जाता है कि वे सेट पर देरी से पहुंचते हैं। वे कहते हैं, "देर से आने और काम के प्रति मेरे सीरियस ना होने को लेकर ढेर सारी कहानियां हैं। मैंने 100 से ज्यादा फ़िल्में की है और सीनियर एक्टर्स को छोड़कर बाकी सबसे ज्यादा। क्या यह लगातार देरी से पहुंचने और ज़ल्दी निकलने के चलते संभव था। 100 फीसदी अनुशासन होता है। लेकिन मेरी टाइमिंग अलग होती हैं। कुछ लोग सुबह 6 बजे काम शुरू कर देते हैं, मैं 11:30 AM-12:00 PM बजे काम शुरू करता हूं। क्योंकि मेरे पास ढेर सारे काम होते हैं, जैसे डॉक्युमेंट्स पर साइन, फोन कॉल और वर्कआउट करना। फिर मुझे वापस आना है, कॉफ़ी लेना है और सीन को समझना है। वह (रश्मिका मंदाना) जानती है कि जब मै सेट पर पहुंचता हूं तो वापस वैन में नहीं जाता। यहां तक कि बैठता भी नहीं हूं। वे जरूरत पड़ने पर टेंट बनाते हैं और मैं वहीं रुकता हूं।"
बात 'सिकंदर' की करें तो यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी की भी अहम् भूमिका है। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस ने किया है और इस फिल्म के निर्माण साजिद नाडियाडवाला हैं।