Kartik Aaryan की धांसू अपकमिंग मूवी, क्या इस कंपोजर, सिंगर की है बायोपिक

सार

कार्तिक आर्यन ( kartik aaryan ) की अगली रोमांटिक मूवी में लुक को लेकर चर्चा है कि क्या उनका कैरेक्टर हिमेश रेशमिया से  इंस्पायर है। अनाम मूवी दिवाली 2025 में रिलीज होने वाली है ।

Kartik Aaryan new romantic movie :  कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) अनुराग बसु ( Anurag Basu ) की अनाम रोमांटिक मूवी में कास्ट किए गए हैं। पहले इसे आशिकी 3 बताया जा रहा था, हालांकि अब इसका प्लाट बदल दिया गया है, वहीं तृप्ति डिमरी की जगह साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला की एंट्री हो चुकी है। ये आशिकी और आशिकी 2 की तर्ज पर एक म्यूजिकल मूवी होगी ।

इसमें श्रीलीला के साथ रोमांस करने के लिए तैयार कार्तिक आर्य़न के लुक की खूब चर्चा हो रही है। एक्टर के बढ़े हुए बाल और दाढ़ी वाले लुक को क्रिटिसाइज  भी किया जा रहा है। रेडिटयूजर्स ने उनके लुक को सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया से की है, कुछ लोगों ने फनी अंदाज में कहा कि उनकी अपकमिंग फ़िल्म सिंगर पर एक बायोपिक हो सकती है।

Latest Videos

कार्तिक आर्यन और हिमेश रेशमिया के लुक को किया कम्पेयर

एक रेडिट यूजर ने हिमेश की हालिया रिलीज फिल्म बैडएस रविकुमार से उनके लुक की तस्वीर शेयर की, साथ ही कार्तिक की अपकमिंग मूवी श्रीलीला से उनके लुक की भी तस्वीर शेयर की और लिखा, "आशिकी 3 हिमेश रेशमिया की बायोपिक है, कुछ लोग इससे एग्री नहीं होंगे।" कई लोगों ने कैप्शन से सहमति जताई और कार्तिक के लुक को क्रिटिसाइज किया है।

क्या कार्तिक ने किया हिमेश को कॉपी

एक Reddit यूजर ने कहा, "अब कार्तिक आर्यन बनेगें हिमेश रेशमिया...तो क्या श्रीलीला रानू मंडल का किरदार निभाएंगी।" दूसरे ने कॉमेन्ट किया, "क्या इसमें तन तन तंदूरी नाइट्स है? कोई भी हिमेश बायोपिक उस मास्टरपीस के बिना पूरी नहीं हो सकती।" एक और कॉमेन्ट किया गया, "मैं पूरे समय यही सोचता रहा कि यह वाकई हिमेश ही है!!!!!"

कार्तिक के लांग हेयर और वियर्ड लुक को जमकर क्रिटिसाइज करते हुए एक शख्स ने लिखा, "एनिमल में रणबीर के बाद, कई एक्टर्स ने इस लुक को कॉपी किया है। रवि कुमार में हिमेश, बेबी जॉन में वरुण, ए 3 में कार्तिक और बागी 4 में टाइगर ने इस दूसरे लुक को कॉपी किया है।

 

 

 

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी की डिटेल

अनुराग बसु द्वारा निर्देशित, अनाम टाइटल वाली ये फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है जिसमें कार्तिक और श्रीलीला लीड रोल में हैं। टीज़र में कार्तिक को तू मेरी ज़िंदगी है गाते हुए दिखाया गया था, साथ ही उनके और श्रीलीला के बीच कुछ रोमांटिक सीन भी दिखाई गए थे।

अनाम मूवी दिवाली पर होगी रिलीज

हाल ही में, सिलीगुड़ी में फिल्म की शूटिंग करते हुए दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं थीं। तस्वीरों में, वे एक साथ बाइक चलाते हुए दिखाई दिए थे। यह फिल्म दिवाली 2025 सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट