Shreyas Talpade चिट फंड स्कैम : क्या है सच्चाई ? जानिए पूरा मामला!

सार

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ( Shreyas Talpade ) पर चिट फंड घोटाले के आरोप लगे हैं। उनकी टीम ने इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि एक्टर का इससे कोई संबंध नहीं है।

Shreyas Talpade Chit Fund Scam : करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े पर गंभीर आरोप लगे थे। वहीं एक्टर की टीम ने इसपर रिएक्ट किया है। उन्होंने एक ऑफीशियल स्टेटमेंट रिलीज करते हुए श्रेयस के नाम के बारे में रिपोर्टों को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही एक्टर के किसी धोखाधड़ी या कदाचार में शामिल होने को खबरों को पूरी तरह से गलत और निराधार बताया है।

श्रेयस तलपड़े की टीम ने जारी किया ऑफीशियल स्टेटमेंट

श्रेयस की टीम ने बयान में कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब किसी भी सेलेब्रिटी की कड़ी मेहनत से बनाई इमेज को अफवाहों की वजह से खराब करने की कोशिश की जाती है। श्रेयस तलपड़े पर धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाने वाली हालिया रिपोर्टें पूरी तरह से झूठी, निराधार इनका एक्टर के साथ किसी तरह का कोई कनेक्शन नहीं है। एक सेलेब्रिटी होने के तौर पर वे कई इवेंट में इनवाइट किए जाते हैं। कई लोग उनसे हाथ मिलाते हैं, सेल्फी लेते हैं। अब इसका कौन कहां मिसयूज करेगा कोई नहीं बता सकता । हम लोग अक्सर अपने फैंस और आम लोगों से अपील करते हैं, किसी भी बात पर भरोसा करने से पहले उसे अच्छे से परख लें।

Latest Videos

फोटो और मेल मिलाप की तस्वीरों का किया गया गलत इस्तेमाल

टीम ने कहा कि इस तरह के दिखावे के अलावा, एक्टर का संबंधित कंपनी से कोई संबंध नहीं है। "यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि तलपड़े का किसी भी धोखाधड़ी या गैरकानूनी काम से कोई कॉन्टेक्ट नहीं है जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है । हम सभी से गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्यों को पहले परखने की अपील करते हैं।  तलपड़े का नाम इन निराधार अफवाहों से दूर रखा जाए। उन्होंने कहा कि वे कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं जो अपने सभी प्रयासों में ईमानदारीऔर व्यावसायिकता के  हाई स्टेंडर्ड को बनाए रखते हैं। 

श्रेयस सहित 14 लोगों के खिलाफ दी गई शिकायत

गुरुवार को श्रेयस एक नए कानूनी झमेले में पड़ गए थे। चिटफंड मामलों में कुछ लोगों की शिकायत पर एक्टर सहित 14 अन्य लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी का एक नया मामला दर्ज किया गया था। कथित तौर पर चिट-फंड घोटाला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक दशक से अधिक समय से चल रहा था। इससे पहले, मीडिया में यह खबर आई थी कि लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक एक कंपनी ने ग्रामीणों को बड़ा रिटर्न का वादा करके निशाना बनाया था।

कंपनी के एजेंटों ने ग्रामीणों से बड़ी रकम जुटाई थी। कंपनी के लोगों ने उन्हें यह दावा करके लालच दिया कि उनकी रकम जल्दी ही दुगुनी हो जाएगी । ये ठीक वैसा ही है जैसा अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की ‘फिर हेरा फेरी’ में दिखाया गया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट