Sara Ali Khan का पूरा पैसा इस फैमिली मेंबर की मुठ्ठी में, G-Pay तक है अटैच्ड

सार

सारा अली खान ( sara ali khan )ने बताया कि उनकी मां अमृता सिंह उनके सारे पैसे संभालती हैं और इन्वेस्टमेंट के फैसले लेती हैं। उनका गूगल पे ( G-Pay) अकाउंट भी मां से जुड़ा है, और बिना उनकी इजाजत के टिकट भी बुक नहीं कर सकतीं।

Sara Ali  bank account controlled mother Amrita Singh :  बॉलीवुड सेलेब्रिटी के बारे में अक्सर ये बातें की जाती हैं कि उनकी अथाह दौलत को कौन संभालता है। क्या वे हिसाब-किताब में इतने पक्के होते हैं कि अपने खर्चे को मेंटेन कर सकें। हाल ही में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बैंक और हर ट्रांजेक्शन पर किसकी पैनी निगाह रहती है।

 वहीं सारा अली खान ( Sara Ali Khan) ने खुलासा किया कि उनका Google Pay (GPay) अकाउंट भी उनकी मां (अमृता सिंह) से जुड़ा हुआ है, और OTP उनके फोन पर आते हैं, उन्होंने कहा कि वह अपनी मां की जानकारी के बिना टिकट भी बुक नहीं कर सकती हैं।

Latest Videos

सारा अली खान ने टाइम्स नाउ समिट 2025 में खुलकर इस सवाल का जवाब दिया कि उनकी रकम और बैंक को कौन कंट्रोल करता है। एक्ट्रेस ने खुलकर बताया है कि उनके पैसे कौन संभालता है और यह कौन ये तय करता है कि इसे कहां इंवेस्ट करना है। सारा अली खान ने बताया कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने पाई के बारे में सीखा है। "मैंने सीखा है कि लोगों को अलग-अलग सेक्टर में थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाना चाहिए। हालांकि ये सारे फैसले मेरी मां अमृता सिंह लेती हैं, वे मेरे सारे पैसे संभालती हैं।

अमृसा सिंह के पास सभी पासवर्ड

सारा अली खान ने यह भी बताया कि उनका गूगल पे ( G Pay) अकाउंट भी उनकी मां (अमृता सिंह) से अटैच्ड है। सारे OTP उनके फोन पर ही जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी मां कंफर्मेशन के बिना टिकट भी बुक नहीं कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "इसलिए उन्हें हमेशा पता रहता है कि मैं कहां हूं।"

सारा ने खुद को बताया नौसिखिया

अपने इंवेस्टमेंट के बारे में बात करते हुए सारा अली खान ने कहा कि उन्होंने अपना पैसा रियल एस्टेट, शेयर मार्केट और गोल्ड बॉन्ड में लगाया है। सारा अली खान ने कहा कि वह diversification के बारे में सोचना चाहती हैं और उनके लिए और भी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने कहा, "अभी मैं जानती हूं कि एक्ट्रेस के तौर पर मैं अभी भी एकदम फर्स्ट लेवल पर भी नहीं हूं।"

सारा अली खान का वर्क फ्रंट

काम की बात करें तो सारा अली खान, जिन्हें आखिरी बार अक्षय कुमार और वीर पहारिया की स्काई फोर्स में देखा गया था, इसमें उन्होंने एक लापता एयरफोर्स ऑफीसर (वीर पहारिया ) की प्रेगनेंट पत्नी की भूमिका निभाई थी। अगली बार अनुराग बसु की एंथोलॉजी फिल्म मेट्रो... डिनो में और आयुष्मान खुराना के साथ एक अनटाइटल्ड स्पाई कॉमेडी में नजर आएंगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट