Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 में अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक वायरल, धांसू किरदार में दिखीं

Published : Mar 28, 2025, 12:35 PM ISTUpdated : Mar 28, 2025, 12:48 PM IST
Kesari Chapter 2

सार

अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2  (Akshay Kumar, Kesari Chapter 2 ) में अनन्या पांडे ( Ananya Panday ) वकील के रोल में दिखेंगी। फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित है।

Ananya Panday New Llook in Kesari chapter 2 : अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग ( Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh ) अप्रैल 2025 में रिलीज के लिए तैयार है। इसमें अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन लीड रोल में हैं। इसकी कहानी जलियावाला बाग हत्याकांड के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई पर बेस्ड है।

अ्रक्षय कुमार और अनन्या पांडे की जोड़ी पर उठ रहे सवाल ?

फिल्म में अनन्या पांडे के किरदार को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट है, इंटरनेट पर ये सवाल भी पूछे जा रहे हैं कि क्या वे अक्षय कुमार के अपोजिट साइन की गई हैं। यदि ऐसा हुआ तो सलमान और रश्मिका की जोड़ी के पीछे पड़े लोगों को नया काम मिल जाएगा।

वहीं अब  फिल्म से एक्ट्रेस पहला लुक सामने आ गया है। नए पोस्टर  अन्नया पांडे के किरदार से पर्दा हटा दिया गया है। Reddit पोस्ट के मुताबिक, अनन्या पांडे केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियाँवाला बाग में एक वकील की भूमिका निभा रही हैं । फिल्म में अनन्या के लुक की एक झलक देखकर फैंस एक्साइटेड है।

अनन्या पांडे दिखेंगी धांसू किरदार में

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियाँवाला बाग़ में अनन्या पांडे का लुक रिवील होने के बाद इस बात की श्योरिटी हो रही है कि वे और अक्षय कम से कम हसबैंड- वाइफ तो नहीं होंगे। वहीं कुछ फैंस ने अनुमान लगाया है कि "चूंकि अक्षय एक वकील भी हैं, इसलिए वह दूसरे पक्ष की वकील हो सकती हैं। दूसरे ने सवाल किया, "क्या वह ब्रिटिश वकील की भूमिका निभा रही हैं?" हालांकि फिल्म मेकर ने अनन्या के किरदार के बारे में डिटेल शेयर नहीं की है। अक्षय कुमार केसरी चैप्टर 2 में भारत के प्रमुख बैरिस्टर सी शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं, इस मूवी को अब एक नई रिलीज़ डेट के साथ 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज होगी।

 

 

केसरी चैप्टर 2 की रिलीज डेट को बढ़ाया गया आगे

इससे पहले केसरी चैप्टर 2 14 मार्च, 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन फिल्म मेकर ने इसकी रिलीज को तकरीबन 1 महीने आगे बढ़ा दिया था। इस मूवी को धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं।

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी