RAID 2 Teaser: अब होगी महाभारत, इस बार अजय देवगन के शिकंजे में कौन? देखें धांसू टीजर Video

Published : Mar 28, 2025, 11:55 AM ISTUpdated : Mar 28, 2025, 12:12 PM IST
ajay devgn film raid 2 teaser

सार

Raid 2 Teaser: अजय देवगन की रेड 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है।  डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की ये फिल्म इसी साल 1 मई को रिलीज होगी। फिल्म में रितेश देशमुक-वाणी कपूर भी हैं।

Ajay Devgn Raid 2 Teaser. अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 (Raid 2) का टीजर शुक्रवार को रिलीज किया गया। सामने आया टीजर जबरदस्त और धमाकेदार है। टीजर में बताया गया है कि अजय जो फिल्म में अमय पटनायक का किरदार निभा रहे हैं, वो इस बार 75वीं रेड डालने जा रहे हैं। इस बार उनके शिकंजे में दादा भाई फंसने वाले हैं, जिसका रोल रितेश देशमुक प्ले कर रहे हैं। डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की इस फिल्म को भूषण कुमार, अभिषेक पाठक, कृष्णा कुमार, गौरव नंदा ने प्रोड्यूस किया है। रेड 2 को पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। टीजर वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- 74वीं रेड, 4200 करोड़, इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी, #Raid2 का टीजर आउट। 1 मई 2025 को देखें अपने नजदीकी सिनेमाघरों में।

 

क्या है अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के टीजर में

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का सामने टीजर काफी जोरदार है। टीजर की शुरुआत में दिखाया कि एक बाइक सवार पहाड़ पर गाड़ी दौड़ा और नीचे सड़क पर ढेरों कारें लाइन से चल रही हैं। इतने में बैकग्राउंड में आवाज आती- ताऊजी टैक्स का मामला फाइन देकर तभी के तभी सुलझाया जा सकता था। क्या जरूरत थी एक सरकारी ऑफिसर के लिए राजाजी की फौज बुलाने की। फिर सौरभ शुक्ला को जेल में दिखाया जाता है और वो बोलते हैं- किसका नाम ले लिए सुबह-सुबह और इतने में अजय देवगन की एंट्री होती है। टीजर में एक डायलॉग रितेश देशमुख बोलते है- ये पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे, इस पर अजय देवगन जवाब देते हैं- मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं।

अजय देवगन की रेड का सीक्वल हैं रेड 2

आपको बता दें कि 2018 में अजय देवगन की फिल्म रेड आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। अब इसका सीक्वल रेड 2 आ रहा है। इस फिल्म को भी राजकुमार गुप्ता ने ही डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर, रितेश देशमुख, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला,सुप्रिया पाठक, अमित सैल, यशपाल शर्मा लीड रोल में है। फिल्म रवीना टंडन का कैमियो है। फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।

 

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी