दावा: 500Cr होगा सलमान खान की Sikandar का लाइफटाइम कलेक्शन, इसमें भी 1 जबरदस्त ट्विस्ट

Published : Mar 28, 2025, 10:43 AM ISTUpdated : Mar 28, 2025, 11:14 AM IST
salman khan sikandar lifetime collection prediction

सार

Salman Khan Sikandar. सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है ये लाइफटाइम 500 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

Sikandar Lifetime Box Office Prediction. सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस वक्त जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं। सलमान के फैन्स इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगादास ने सलमान की सिकंदर का निर्देशन किया है। 30 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और फिल्म के टिकिट धड़ल्ले से बिक रही हैं। इसी बीच कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स ने सिकंदर के लाइफटाइम कलेक्शन को लेकर प्रीडिक्शन किया है। एनालिस्ट्स का कहना है कि यदि फिल्म बहुत अच्छी रही तो ये बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ तक कमा पाएगी।

सिकंदर के कलेक्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान

बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने सलामन खान की फिल्म सिकंदर के लाइफटाइम कलेक्शन पर कहा कि अब उनसे 400 से 500 करोड़ की उम्मीद करना सही नहीं होगा। बात अगर सिकंदर की करें तो अगर ये 250 से 300 करोड़ कमाती है तो भी ये फिल्म के लिए अच्छी खबर होगी। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट रोहित जयसवाल का कहना है कि अगर सिकंदर मनोरंजन फिल्म है तो 270 से 300 करोड़ कमा सकती। यदि फिल्म जबरदस्त हुई तो ये 450 से 500 करोड़ तक कमा लेगी।

 

सिकंदर के कलेक्शन को लेकर क्या बोले सलमान खान

सलमान खान फिल्म ने सिकंदर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अपना रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था-मेरी पिक्चर चाहे जैसी भी हो, मेरे फैंस 200 करोड़ पार करवा ही देते हैं। वहीं, फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, अंजनी धवन लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान जोरदार एक्शन करते नजर आए थे।

 

सिकंदर का नया गाना रिवील

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का नया गाना हम आपके बिना.. शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। सलमान ने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर किया है। गाने में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आ रही है। गाने देखने के बाद फैन्स लगातार पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर का बजट 200 करोड़ है।

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी