Sikandar Salman Khan New Watch: सलमान खान राम मंदिर वाली घड़ी पहनकर चर्चा में। घड़ी की कीमत लाखों रुपए में है। 'सिकंदर' में साउथ इंडियन सितारों के साथ दिखेंगे सलमान।
Salman Khan Ram Janmabhoomi Watch Price: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। यह फिल्म 30 मार्च को बड़े पर्दे पर आ रही है। इससे पहले सुपरस्टार सलमान खान अपनी बेशकीमती घड़ी की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, 'सिकंदर' की रिलीज से ठीक पहले सलमान खान को एक ऐसी घड़ी पहने देखा गया, जिसके डायल में राम जन्मभूमि और हिंदू देवताओं के चित्र दिखाई दे रहे हैं। इस घड़ी का बेल्ट भगवा रंग का है, जो सलमान की कलाई पर बेहद खूबसूरत लग रहा है। सलमान खान की ताजा तस्वीरों में उनकी कलाई पर यह राम मंदिर वाली घड़ी देखी जा सकती है, जो खुद 'सिकंदर' स्टार ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सलमान खान ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मिलते हैं 30 मार्च को थिएटर्स में।" सलमान की पोस्ट देखने के बाद लोगों ध्यान सहसा ही उनकी घड़ी पर जा रहा है और वे तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कई इंटरनेट यूजर्स ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर कर सलमान पर प्यार लुटाया है तो कई कट्टपंथी ऐसे भी हैं, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "भाई आज पहली बार आप डुप्लीकेट सलमान खान लग रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "हिंदुओं को अपनी फिल्म देखने के लिए अप्रोच करने का स्तर।" एक यूजर का कमेंट है, "सलमान खान ने राम मंदिर एडिशन घड़ी पहली। वह भी रमजान के माह में।"
सलमान खान ने जो घड़ी पहनी है, वह Jacob & Co. कंपनी की Epic X Ram Janmabhoomi Titanium Edition 2 घड़ी है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपए बताई गई है। सलमान खान ने यह घड़ी पहनकर समाज को यह संदेश देने की कोशिश की है कि वे सभी धर्मों में बराबर विश्वास रखते हैं।
बात 'सिकंदर' की करें तो इस फिल्म के जरिए सलमान खान पहली बार साउथ इंडियन फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस के साथ काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज के साथ भी उनकी यह पहली फिल्म है। साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के तले इस फिल्म का निर्माण तकरीबन 200 करोड़ रुपए में हुआ है।