Sikandar: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर बोले सलमान खान- जितनी उम्र लिखी है, उतनी...

Published : Mar 27, 2025, 12:38 PM IST
Salman Khan Sikandar Promotion

सार

Salman Khan On Lawrence Bishnoi Death Threat: सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर रिएक्शन! जानिए 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान क्या बोले भाईजान।

Salman Khan Sikandar Movie Promotion: सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के सिलसिले में बुधवार (26 मार्च) को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान सलमान ने ना केवल प्रोफेशनल लाइफ, बल्कि पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों पर भी चर्चा की। उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मिल रही जान से मारने की धमकी पर रिएक्शन दिया और यह इशारा कर दिया कि उन्हें इन धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि वे मानते हैं कि इंसान उतनी ही जिंदगी जी सकता है, जितनी उसकी तकदीर में लिखी है।

Lawrence Bishnoi की धमकी पर क्या बोले सलमान खान

सलमान खान ने मीडिया से बातचीत में लॉरेंस बिश्नोई की धमकी को लेकर कहा, "भगवान, अल्लाह सब ऊपर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है। कभी-कभी इतने लोगों के साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही प्रॉब्लम हो जाती है।" 

Salman Khan को मिली हुई है Y+ सुरक्षा

अप्रैल 2024 में दो अज्ञात बाइक सवारों ने बांद्रा में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फाइरिंग की थी। बाद में यह खुलासा हुआ था कि ये कोई आम बाइक सवार नहीं थे, बल्कि शूटर्स थे, जो लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने के लिए भेजे थे। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान को Y+ सुरक्षा मुहैया कराई। तब से लेकर सलमान जब भी कहीं जाते हैं, उनके चारों ओर उनके निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ पुलिस जवान भी मौजूद रहते हैं।

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के बारे में?

बात सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की करें तो इसे साउथ इंडियन सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस ने डायरेक्ट किया है। साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले इसका निर्माण किया है। फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है। इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म रविवार (30 मार्च) को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें