
Kunal Kamra- Eknath Shinde Case Latest Update: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उप-मुख्यमंत्री पर कमेंट कर विवादों में घिरे स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस बीच कॉमेडियन ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने हाई कोर्ट में दायर याचिका में दलील दी है कि अगर वे मुंबई लौटे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने शिवसैनिकों से अपनी जान को ख़तरा भी बताया है।दरअसल, मुंबई में कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज हुई है और पुलिस उन्हें दो बार पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेज चुकी है। स्टैंडअप कॉमेडियन पर एकनाथ शिंदे पर अपमानजनक कमेंट करने का आरोप लगा है।
हाल ही में कुणाल कामरा ने मुंबई के हैबिटेट नाम के कॉमेडी क्लब में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उनका मजाक उड़ाया था। कुणाल ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'भोली सी सूरत आंखों में मस्ती' की तर्ज पर एक पैरोडी सुनाई थी, जिसमें उन्होंने शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें गद्दार बताया था। इस दौरान कामरा ने ना केवल शिवसेना की टूट, बल्कि NCP के टूटने का मजाक भी उड़ाया था। जब यह वीडियो नया भारत टाइटल के साथ यूट्यूब पर पोस्ट गया था तो इसने लोगों का ध्यान खींचा और यह वायरल हो गया और इस पर बवाल मच गया।
वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, साथ ही उस होटल में भी प्रदर्शन किया, जहां यह क्लब है। मामले में शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने खार पुलिस थाणे में कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज कराई। दूसरी ओर शिंदे गुट की शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ का मामला दर्ज हुआ और राहुल कनल समेत 12 शिवसैनिकों को सोमवार को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि, उसी दिन उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।