
hrithik roshan turns director krrish : ऋतिक रोशन अब फुल फ्लेश डायरेक्शन में उतरने के लिए तैयार है। उनके पिता और काबिल डायरेक्टर, एक्टर राकेश रोशन ने ऐलान किया है कि उनके बेटे कृष फिल्म्स फ्रैंचाइज़ी की चौंथी किस्त के डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
शुक्रवार को राकेश रोशन ने ये ऐलान करके सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि सुपरहीरो फ्रैंचाइज़ी की नेक्सट स्टॉलमेंट कृष 4 के साथ ऋतिक बतौर निर्देशक डेब्यू करेंगे। बता दें कि राकेश रोशन भी एक्टिंग के बाद फिल्म मेकिंग की फील्ड में उतरे थे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों का डायरेक्शन भी किया था। वहीं ऋतिक ने एक्टिंग करियर शुरु करने से पहले अपने होम प्रोडक्शन की फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी ।
ऋतिक ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर नहीं पिता राकेश रोशन के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। 17 साल की उम्र में वे शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म करण अर्जुन के लिए असिस्टेंट थे।
25 साल पहले 2000 में, जब कहो ना…प्यार है से एक्टिंग की शुरुआत करने के दौरान भी ऋतिक रोशन स्क्रीन के पीछे उतने ही डेडीकेड थे। उन्होंने नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-सीरीज़ द रोशन्स में ये बताया था कि वे फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए एडिटिंग टेबल पर बैठे थे।
कृष फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2003 में रिलीज हुई... कोई…मिल गया थी। इसके साल 2006 में सुपरहीरो किरदार के रूप में कृष बड़ी हिट रही थी। इसके बाद साल 2013 में इसका सीक्वल कृष 3 बना। हालांकि कृष 2 की मेकिंग के समय ये अफवाहें उड़ी थी कि कृष 2 का डायरेक्शन ऋतिक करेंगे।
साल 2023 में फेमस डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद जो कि फाइटर का निर्देशन कर रहे थे, उन्होंने ऋतिक को ‘क्लोसेट फिल्ममेकर’ बताया था। इससे पहले वे बैंग बैंग और वॉर में साथ काम कर चुके हैं, दोनों अक्सर फिल्म की बारीकियों पर चर्चा करते हैं। वहीं आनंद अपने दोस्त की काबिलियत के बारे में बहुत बेहतर जानते हैं।