Saif Ali Khan Attack Accused Sought Bail: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी बांग्लादेशी नागरिक ने जमानत याचिका दायर कर खुद को झूठे केस में फंसाने का दावा किया है। उसने कहा कि वह पुलिस जांच में सहयोग कर रहा है और सबूतों से छेड़छाड़ का कोई खतरा नहीं है।
Saif Ali Khan Attack Case Latest Update: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में नया ट्विस्ट आ गया है। इस मामले में अरेस्ट हुए बांग्लादेशी नागरिक शरिफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई है और दावा किया है कि उसे झूठे केस में फंसाया गया है। शरिफुल इस्लाम शहजाद जनवरी में उस वक्त खूब चर्चा में रहा था, जब मुंबई पुलिस ने उसे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसकर चोरी की कोशिश और एक्टर पर हमले के आरोप में अरेस्ट किया था। अब आरोपी ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में जमानत याचिका लगाकर मामले को फिर से चर्चा में ला दिया है।
शरिफुल इस्लाम शहजाद के वकील अजय गवेल ने यह जमानत याचिका लगाई है, जिसमें दावा किया गया है कि उसके खिलाफ दर्ज की गई FIR फर्जी है। वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल पुलिस जांच में पूरा सहयोग दे रहा है। वकील ने अदालत में दलील दी कि प्रॉसिक्यूशन ने मामले में सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं, जिनमें CCTV फुटेज और कॉल रिकॉर्ड्स भी शामिल हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, याचिका में यह दलील भी दी गई है कि आरोपी से सबूतों से छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित करने का भी ख़तरा नहीं है। इसलिए अब उसे जेल में रखना गैर-जरूरी है।
बताया जाता है कि 16 जनवरी 2025 को सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में हमलावर चोरी के इरादे से घुसा। उसने सैफ और उनकी स्टाफ मेंबर गीता पर लकड़ी के हथियार और हेक्सा ब्लेड से हमला किया था। घटना में सैफ बुरी तरह घायल हुए थे। सैफ की पीठ में हथियार का एक टुकड़ा घुस गया था, जिसके लिए उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी। उनके गले पर भी चोट के निशान आए थे। सैफ को लगभग 5 दिन अस्पताल में रहना पड़ा था। बिल्डिंग की CCTV फुटेज के आधार पर शरिफुल इस्लाम शहजाद को अरेस्ट किया गया था, जो लगभग दो महीने से जेल में बंद है।