Maidan Trailer Launch : पूरे जोश में दिखे अजय देवगन, बोनी कपूर ने एक्ट्रेस के साथ दिए इस अंदाज़ में पोज

Published : Mar 07, 2024, 03:53 PM ISTUpdated : Mar 07, 2024, 10:50 PM IST

Maidan Trailer Launch :  अजय देवग की स्पोर्टस ड्रामा मूवी मैदान का ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर प्रियामणि, कीरथि सुरेश, अभिनय राज सिंह समेत पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही । प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी स्टार के साथ पोज दिए।   

PREV
110

अजय देवगन, प्रियामणि स्टारर मैदान के ट्रेलर लॉन्चिंग पर पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही । 

210

'मैदान' मूवी में अजय देवगन ने कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई हैं।

310

'मैदान' को ईद के मौके पर थिएटर में रिलीज किया जाएगा।

410

बीते दिन 6 मार्च को फिल्म का टीजर जारी किया गया था । 

510

7 मार्च को दिन के करीब 3 बजे मैदान का ट्रेलर लॉन्च किया गया है।

610

मैदान के ट्रेलर की लॉन्चिंग Audi 2, PVR JUHU मुंबई में आयोजित की गई थी।

710

मैदान ट्रेलर की लॉन्चिंग के पहले अजय देवगन ने पैपराजी को पोज दिए। 

810

बोनी कपूर ने भी मैदान के ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर मीडियाकर्मियों को पोज दिए। 

910

फिल्म मैदान को अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है।

1010

'मैदान' मूवी भारत में फुटबॉल के सबसे बेहतरीन समय को दिखाया गया है।

Recommended Stories