Main Atal Hoon trailer 2: Ram Janmabhoomi के लिए लड़े अटल, इंदिरा गांधी के सामने अड़े

Main Atal Hoon trailer 2: पंकज त्रिपाठी स्टारर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक मैं अटल हूं इमरजेंसी, बाबरी मस्जिद विध्वंस और कारगिल युद्ध सहित भारत के इतिहास की अहम घटनाओं पर बेस्ड होगी।

Rupesh Sahu | Published : Jan 16, 2024 3:06 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Main Atal Hoon trailer 2: पंकज त्रिपाठी की बायोपिक मूवी मैं अटल हूं 19 जनवरी को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म मेकर ने नया ट्रेलर रिलीज़ किया है। पंकज त्रिपाठी-स्टारर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ( Atal Bihari Vajpayee ) की बायोपिक मैं अटल हूं के प्रोड्यूसर ने मंगलवार को फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया है । मैं अटल हूं मूवी विद्रोही, एक क्रांतिकारी और एक राजनेता के रूप में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की छवि को दिखायेगा।

मैं अटल हूं में इतिहास की बड़ी घटनाओं का ब्यौरा

हालिया रिलीज़ ट्रेलर में भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की लाइफ के सबसे अहम कामों को दिखाया गया है, मूवी में अटलजी के तीन कार्यकालों की प्रमुख घटनाओं पर फोकस किया गया है। इसमें पोखरण में भारत का पहला सफल परमाणु बम परीक्षण, लाहौर बस यात्रा, राम जन्मभूमि और कारगिल युद्ध में देश की जीत शामिल है।

अटलजी की शख्सियत की देखने मिलेगी झलक

ट्रेलर में इस बात की भी झलक मिलती है कि कैसे अटल बिगारी वाजपेयी ने 1975 से 1977 तक आपातकाल के दौरान भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नीतियों का विरोध किया था।

 

पंकज त्रिपाठी ने नहीं की अटल बिहारी वाजपेयी को कॉपी

हाल ही में एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने 'मैं अटल हूं' में पूर्व पीएम के तौर-तरीकों और खास तरीके से बोलने की नकल नहीं की है। उन्होंने कहा, मिमिक्री कैरिकेचर लगने लगती है। किसी की स्टाइल बस पांच मिनट तक ही झेली जा सकती है। लेकिन एक बार जब आप कैरेक्टर में ढल जाते हैं, तो दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या हो रहा है।"

मैं अटल हूं की बढ़ी रिलीज़ डेट

मैं अटल हूं का डायरेक्शन नेशनल अवार्ड विनर रवि जाधव ने किया है। फिल्म मेकर इस मूवी को बीते साल 2023 में 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर रिलीज़ करना चाहते थे। हालांकि इस बायोपिक को रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया था। मैं अटल हूं इस शुक्रवार यामि 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share this article
click me!