अर्जुन कपूर को बर्थडे विश करने इस अंदाज में पहुंची मलाइका अरोड़ा, अंशुला कपूर ने भी स्टनिंग अंदाज में की एंट्री

Published : Jun 26, 2023, 08:08 AM ISTUpdated : Jun 26, 2023, 11:36 AM IST
Arjun Kapoor On False News Of Malaika Arora Pregnancy

सार

अर्जुन कपूर 26 जून को 38 साल के हो गए हैं । उनका बर्थडे सेलीब्रेट करने मलाइका अरोड़ा और बहन अंशुला कपूर  25 जून की रात में ही उनके घर पर पहुंच गई थी । अंशुला के साथ उनका बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) में भी मौजूद थे ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Arjun Kapoor Birthday : अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor) 26 जून को 38 साल के हो गए हैं । उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा और बहन अंशुला कपूर रात में 12 बजे के पहले उनके घर पर पहुंची । अंशुला के साथ उनका बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) में भी मौजूद थे । बीती रात से ही मुंबई में भारी बारिश हो रही है, बावजूद इसके मलाइका और अंशुला ने रात में ही अर्जुन से पर्सनली मिलकर उन्हें बर्थडे पर विश किया ।

 

 

बहन अंशुला कपूर ने अर्जुन को किया बर्थडे विश - 
 

 

 

मलाइका से इतने छोटे हैं अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर उम्र में मलाइका अरोड़ा से 12 साल छोटे हैं, बावजूद इसके उनके के बीच ज़बरदस्त बॉन्डिंग है । दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को कभी छिपाया नहीं। मलाइका और अर्जुन अक्सर पार्टियों में एक साथ ही जाते हैं। वेकेशन एंजॉय करते हैं। उनकी रोमांटिक तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वे अपने फैंस के साथ भी खुशनुमा पलों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

 

 

मलाइका और अर्जुन की लव स्टोरी

मलाइका और अर्जुन को पहली बार एक फैशन शो में साथ-साथ देखा गया था। दोनों रोमांटिक अंदाज में बैठे हुए नज़र आए थे। इसके बाद दोनों को अक्सर पार्टीज में साथ देखा जाने लगा था ।  अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अपने रिलेशनशिप को छिपाने की कोशिश नहीं की । दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ अपने इमोशन पब्लिकली जताते हैं। 

मलाइका- अरबाज खान का डिवोर्स 

 अब से तकरीबन 6 वर्ष पहले साल 2017 में मलाइका और अरबाज खान ने तलाक ले लिया था ।   अरबाज खान और मलाइका की मुलाकात साल 1993 में हुई थी । तकरीबन 6 साल डेट करने के बाद 1999 में दोनों ने शादी कर ली थी । ये शादी 18 साल तक चली, फिर 20217 में अरबाज और मलाइका ने अपनी राहें जुदा कर ली थी । वहीं मलाइका की लाइफ में अब इश्कजादे स्टार ने एंट्री कर ली थी । इससे पहले अर्जुन कपूर कथित तौर पर अरबाज खान की बहन अर्पिता खान को डेट कर रहे थे।

अर्जुन कपूर- मलाइका अरोड़ा का वर्क फ्रंट

अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में आसमान भारद्वाज के डायरेक्शन में डार्क कॉमेडी फिल्म कुत्ते में देखा गया था। इसमें तब्बू, राधिका मदान और कोंकणा सेन शर्मा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी । वह अगली बार भूमि पेडनेकर के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म द लेडीकिलर में दिखाई देंगे। वहीं अर्जुन कपूर भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ एक अनाम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भी दिखाई देंगे। दूसरी ओर, मलाइका अरोड़ा को हाल ही में गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो 'तेरा की ख्याल' में नजर आईं थीं। 

ये भी पढ़ें- 

फिर कम हुई आदिपुरुष की टिकिटों की कीमत, मेकर्स को इस कारण लेना पड़ा बड़ा फैसला

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़