
एंटरटेनमेंट डेस्क, satyaprem ki katha Star Karthik Aryan and Kiara Advani engaged in promotion । कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ( Karthik Aryan, Kiara Advani ) अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं । हाल ही में दोनों राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनी मूवी का प्रचार करने पहुंचे थे । इससे पहले भी कार्तिक और कियारा को मुंबई सहित कई शहरों में अपनी मूवी का प्रचार करने पहुंचे थे।
कार्तिक आर्यन ने कराया पैपराजी को डांस
हाल ही में कार्तिक आर्यन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए । इस दौरान एक्टर काफी ढीला-ढाला जींस पहने हुए थे जो बार- बार खिसक रहा था । कार्तिक अपने पेंट को संभालते हुए नज़र आए। इस बीच कार्तिक को पता नहीं क्या सूझा, उन्होंने एक पैपराज़ी को बुलाकर उन्हें डांस करने के लिए इंस्पायर किया । इस दौरान कैमरामेन ने भी शानदार डांस मूव्स दिखाकर एक्टर को सरप्राइज कर दिया । कार्तिक इस शख्स को शाबासी देते हुए फ्लाइट के लिए आगे बढ़ गए।
देखें वीडियो...
कियारा आडवाणी और कार्तिक 25 जून को सत्यप्रेम की कथा के प्रमोशन के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे । यहां दोनों ने भारी भीड़ के बीच गरबा करके फैंस को एक्साइटेड कर दिया । इस मौके पर कार्तिक तो पूरे जोश में में डांस कर रहे थे। पर कियारा बस हल्के - फुल्के मूव्स ही कर रहीं थी।
इससे पहले ये खबरें भी सुर्खियां बटोर रहीं थी कि कियारा आडवाणी प्रेगनेंट हैं। वहीं उनके कुछ पिक्स भी वायरल हुई थी जिसमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा था । बता दें कि कियारा ने कार्तिक के साथ एक पिक शेयर की थी, इसे देखकर फैंस ने एक्ट्रेस के प्रेगनेंट होने की आशंका जताई है।
लव स्टोरी पर बेस्ड सत्यप्रेम की कथा
'सत्यप्रेम की कथा' के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है । इसके ट्रेलर ने इतना तो इशारा कर दिया है कि मूवी लव स्टोरी पर बेस्ड है। वहीं कार्तिक और कियारा की केमेस्ट्री भी फैंस को बेहद पसंद आ रही है। दोनों प्रमोशन के दौरान एक दूसरे के साथ कंपर्टेबल दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
31 सालों में इतने बदल गए शाहरुख खान, रोमांटिक, इमोशनल हर किरदार में है फिट, देखें वीडियो
दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर कुलजीत पाल का निधन, एक्ट्रेस रेखा को दिया था ब्रेक
Emergency Teaser: 'इमरजेंसी' का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज, जानिए कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म; देखें VIDEO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।